छपराः बिहार के सारण में ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस से लदा एक ट्रक पकड़ (Villagers caught truck loaded with banned meat) लिया. उसके बाद ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है. पुलिस ने चालक समेत तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए लोग मरहौरा थाना क्षेत्र ओल्हनपुर गांव के सद्दाम आलम, समस्तीपुर जिले के मोहम्मद शमी और मुजफ्फरपुर जिले के मोहम्मद इस्लाम जमा हैं. गरखा-चिरांद रोड पर जिल्काबाद के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः बेतिया: कचरा ढोने वाली गाड़ी से प्रतिबंधित मांस मिलने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
मांस को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था: स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक पर प्रतिबंधित मांस लोड करके तीनों लोग आरा से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. इसी दौरान गरखा-चिरांद रोड पर जिल्काबाद के बाद स्थानीय लोगों ने ओवरलोड ट्रक को आता देखकर उसे रोक लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक के आगे-आगे कार में दो लाइनर चल रहे थे. इस बीच गाड़ी से पानी टपकता देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ. गाड़ी में कुछ और लदे होने का शक होने पर जब गाड़ी की जांच की गई तो उसमें मांस लदा मिला.
ग्रामीणों ने दो लाइनरों को भी पकड़कर पुलिस को सौंपाः इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस बीच चालक ट्रक को लेकर गरखा की ओर चल पड़ा. ग्रामीणों ने गरखा थाना के पास ट्रक को रोककर चालक और उसके आगे चल रहे कार में दो लाइनरों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने गाड़ी और चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है तथा जब्त मांस को दफन किए जाने की चर्चा चल रही है. थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
"एक ट्रक में प्रतिबंधित मांस मिला है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले की बाबत जांच कर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है" - अमितेश कुमार, थानाध्यक्ष, गरखा