सारण(पानापुर): राशन कार्ड का फॉर्म जमा नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने गांधी चौक के पास जमकर प्रदर्शन किया. प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड का फॉर्म जमा नहीं होने से ग्रामीणों ने ब्लॉक परिसर से लेकर पानापुर बाजार तक घंटों बवाल काटा. नाराज ग्रामीणों ने गांधी चौक के पास से गुजर रहे पानापुर से सतजोरा और राजापट्टी गोलंबर तक जाने वाली सड़क को जाम कर दिया.
हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर सड़क जाम हटाया. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले पानापुर प्रखंड में राशन कार्ड बनाने के लिए जमा फॉर्म तरैया के पोखरेड़ा बाजार के एक मिठाई दुकान से बरामद हुआ था. इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण प्रखंड कार्यालय की कार्यशैली को लेकर लोग आक्रोशित हो गए थे. जिसको देखते हुए 21 सितंबर को बीडीओ सज्जाद की ओर से एक पत्र निर्गत कर अगले आदेश तक आरटीपीएस काउंटर पर फॉर्म जमा लेने की बात कही थी. जिसके बाद से हर रोज सैकड़ों की तादाद में लोग फॉर्म जमा कर रहे थे.
नाराज ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम
शनिवार की सुबह जब ग्रामीण फॉर्म जमा करने के लिए आरटीपीएस कांउटर पहुंचे तो कर्मियों की ओर से बताया गया कि आचार संहिता लगने के कारण यह फॉर्म जमा नहीं लिया जाएगा. इसके बाद अलग-अलग गांवों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग आक्रोशित हो गए. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि लोगों ने पैसे खर्च कर पेपर तैयार करवाया और फॉर्म जमा नहीं लिया जा रहा है.