सारणः बिहार के छपरा में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching in Chhapra) मामले में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पीड़ित से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. बिना किसी के नाम लिए विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश की गई है. आए दिन बिहार में हत्याएं हो रही है. यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. जिस तरह से सारण में इस तरह से घटना हुई वह निंदनीय है.
यह भी पढ़ेंः Chhapra Mob Lynching: छपरा के मुबारकपुर में आक्रोशितों ने कई घरों को फूंका, पुलिस कर रही कैंप
"मुबारकपुर की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. एक घायल है, जिनसे मैंने मुलाकात की है. जहां घटना हुई है, वहां भी जाएंगे. छपरा सिवान के अंदर बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी हुई है. कोई भी दिन ऐसा नहीं है, जिस दिन घटना नहीं होती है. इसे बढ़ावा देने में शासन प्रशासन में बैठे लोगों की बड़ी भूमिका है. सरकार जातीय उन्माद फैलाना चाहती है. पूरी तरह से योजना के साथ इस तरह का प्रयोग किया गया है. इसके खिलाफ भाजपा आंदोलन चलाएगी." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, BJP
पीड़ित परिजनों से मिलेः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा मुबारकपुर का कांड में घायल तीसरा युवक आलोक कुमार सिंह उर्फ विक्की से मिले. आलोक छपरा के प्रभूनाथ नगर अपने घर में रह रहा है. इस दौरान विजय सिन्हा ने आलोक से मिलकर हाल चाल जाना. उससे काफी देर तक स्थिति की जानकारी ली. मुबारकपुर कांड में मॉब लिंचिंग के दौरान तीसरे व्यक्ति आलोक कुमार सिंह उर्फ विक्की को भी बुरी तरह से मारा पीटा गया था. उसका पैर कई जगहों से फैक्चर है. एकमात्र उस घटना का चश्मदीद गवाह है, जो जिंदा बचा हुआ है. बाकी 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह संयोग नहीं बल्कि प्रयोग हैः नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है, यह संयोग नहीं बल्कि प्रयोग है. इसके खिलाफ भाजपा एक बड़ा जन आंदोलन चलाएगी. राजेंद्र प्रसाद की धरती पर जिस तरह से खूनी खेल खेला जा रहा है, वह अब बर्दाश्त के बाहर है. तीनों जिले छपरा, सिवान व गोपालगंज में जिस तरह से जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही है, इसके खिलाफ हम एक बड़ा जन आंदोलन चलाने जा रहे हैं.
क्या है मामलाः छपरा के मुबारकपुर में मुखिया पति पर फायरिंग के आरोप में मुखिया समर्थकों ने तीन युवक की पिटाई की थी, जिसमें दो युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक के समर्थनकों ने मुखिया सहित कई लोगों के घर में आग लगा थी, जिसके बाद गांव में दो पक्षों के बीत तनाव हो गया था. इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. छपरा में हुई घटना के बाद से कई नेता पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी पहुंचे थे.