छपरा: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल (North Eastern Railway Varanasi Division) के द्वारा मोटरसाइकिल सवारों का दस्तां रवाना किया गया. जो पूरे वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इसी क्रम में आज छपरा जंक्शन पर यह मोटरसाइकिल दस्ता पहुंची. इसमें आरपीएफ के बैंड भी शामिल था और छपरा पहुंचने पर इनका भव्य स्वागत किया गया. आरपीएफ के बैंड के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी.
ये भी पढ़ें- खाद्य मंत्रालय 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत कल से कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा
छपरा में अमृत महोत्सव को लेकर तैयारी : वहीं आरपीएफ बैंड ने अपनी मनोहर धुन बजाई और कई भक्ति गीतों की भी प्रस्तुति दी. इससे वहां लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. गौरतलब है कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर सभी जगहों पर लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं. छपरा जंक्शन के बाद यह दस्ता छपरा कचहरी, मसरख, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर होकर वापस वाराणसी मंडल कार्यालय पहुंचेगी.
RPF बैंड की मनमोहक प्रस्तुति : जहां पर भव्य रंगारंग समारोह के बीच आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. गौरतलब है कि यह मोटरसाइकिल जत्था पूरे वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों से होकर सड़क मार्ग से गुजरेगी और कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी करेगा. आज यह आजादी महोत्सव का कार्यक्रम छपरा और छपरा कचहरी में हुआ. उसके बाद यह जत्था थावे के लिए रवाना हुआ.
ये भी पढ़ें- वाराणसी में तीन दिवसीय 'अमृत स्वरधारा नृत्य एवं संगीत उत्सव' का हुआ शुभारंभ
ये भी पढ़ें- मिथिला अमृत महोत्सव का आयोजन, आम के 192 प्रकार, मछली की 51 प्रजाति और मखाने की प्रदर्शनी
ये भी पढ़ें- आठ साल में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को न्यू इंडिया में किया ट्रांसफॉर्म : डॉ. हर्षवर्धन