ETV Bharat / state

सारण में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान, 2.25 लाख वसूला गया जुर्माना

डीटीओ और एमभीआई ने मशरक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें ढ़ाई लाख रुपए फाइन वसूले गए. कई वाहनों के पास परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस और फिटनेस से संबंधित पेपर नहीं पाए गए. इस संबंध में डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि रूटीन चेकिंग अभियान के तहत ही वाहनों की जांच की गई.

सघन वाहन चेकिंग अभियान
सघन वाहन चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 10:49 PM IST

सारण: सारण जिला परिवहन पदाधिकारी (Saran District Transport Officer) जनार्दन कुमार (Janardan Kumar) और एमभीआई संतोष कुमार सिंह (MVI Santosh Kumar Singh) ने संयुक्त रूप से शनिवार को एन एच-90 और 73 पर मशरक थाना क्षेत्र में तरैया मोड़ पर घंटों वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाया. सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पाठक के साथ भारी संख्या में पुलिस दल बल के साथ अभियान में भारी वाहन, स्कूल बस, ऑटो को रोक जांच अभियान चलाया गया. अभियान में कुल दो लाख पच्चीस हजार पांच सौ रुपए फाइन की वसूली की गई.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने हथियार के बल पर आर्मी जवान की लूटी बाइक, विरोध करने पर कट्टे मारकर किया जख्मी

अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. कई वाहन चालक भागने की भी कोशिश की लेकिन उनका प्रयास असफल हो गया. जांच के दौरान पूरे कागजात नहीं होने के कारण फाइन वसूला गया. कई वाहनों के पास परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस और फिटनेस से संबंधित पेपर नहीं पाए गए. इस संबंध में डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि रूटीन चेकिंग अभियान के तहत ही वाहनों की जांच की गई.

'शहर और गांव की सड़कों पर बिना उचित कागजात लिए चलने वाले वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके तहत मशरक में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर चलने वाले किसी भी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा.' : जनार्दन कुमार, डीटीओे

ये भी पढ़ें- छपरा में वोट डाल रहे युवक पर जानलेवा हमला.. धारदार हथियार से काटा हाथ
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव का रंग तो देखिए, बोनटतोड़ डांस कर मुखिया जी के लिए मांगा जा रहा वोट

सारण: सारण जिला परिवहन पदाधिकारी (Saran District Transport Officer) जनार्दन कुमार (Janardan Kumar) और एमभीआई संतोष कुमार सिंह (MVI Santosh Kumar Singh) ने संयुक्त रूप से शनिवार को एन एच-90 और 73 पर मशरक थाना क्षेत्र में तरैया मोड़ पर घंटों वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाया. सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पाठक के साथ भारी संख्या में पुलिस दल बल के साथ अभियान में भारी वाहन, स्कूल बस, ऑटो को रोक जांच अभियान चलाया गया. अभियान में कुल दो लाख पच्चीस हजार पांच सौ रुपए फाइन की वसूली की गई.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने हथियार के बल पर आर्मी जवान की लूटी बाइक, विरोध करने पर कट्टे मारकर किया जख्मी

अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. कई वाहन चालक भागने की भी कोशिश की लेकिन उनका प्रयास असफल हो गया. जांच के दौरान पूरे कागजात नहीं होने के कारण फाइन वसूला गया. कई वाहनों के पास परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस और फिटनेस से संबंधित पेपर नहीं पाए गए. इस संबंध में डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि रूटीन चेकिंग अभियान के तहत ही वाहनों की जांच की गई.

'शहर और गांव की सड़कों पर बिना उचित कागजात लिए चलने वाले वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके तहत मशरक में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर चलने वाले किसी भी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा.' : जनार्दन कुमार, डीटीओे

ये भी पढ़ें- छपरा में वोट डाल रहे युवक पर जानलेवा हमला.. धारदार हथियार से काटा हाथ
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव का रंग तो देखिए, बोनटतोड़ डांस कर मुखिया जी के लिए मांगा जा रहा वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.