सारण: बंद पड़ी रेल सेवा को रेल मंत्रालय 1 जून से शुरू करने जा रहा है. इसको लेकर भारत सरकार ने रेल मंत्रालय को एक गाइड लाइन जारी की है. इसी विषय को लेकर शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने छपरा जंक्शन का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.
जंक्शन का लिया जायजा
रेल प्रबंधक के छपरा जंक्शन पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मंडल रेल प्रबंधक ने सबसे पहले यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था को देखा. इसके बाद उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया और निकास व प्रवेश द्वारों का भी जायजा लिया. इस दौरान प्रबंधक ने अधिकारियों को बताया कि एक जून से चलने वाली ट्रेनों में यात्री किस प्रकार प्रवेश करेंगे.
ट्रेनों के परिचालन की अनुमति
वहीं, मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेल मंत्रालय ने 200 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है. वाराणसी मंडल में भी कई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है, जिसको लेकर रेल कर्मचारियों और यात्रियों को भी विशेष निर्देश जारी किया जा रहा है. मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सबसे पहले सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा उसके बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
कन्फर्म टिकट वालों को एंट्री
केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. सभी यात्रियों को अपने-अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना जरूरी है. इसके साथ ही सभी यात्रियों को अपना-अपना आधार कार्ड भी अपने साथ रखना आवश्यक है. सभी यात्रियों को मास्क भी लगाना होगा.