सारण (छपरा): वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडे (Varanasi DRM Ramashray Pandey) बुधवार को छपरा पहुंचे. जहां उन्होंने छपरा कचहरी स्टेशन (Chapra Kacheri Station) का निरीक्षण किया. इस दौरान वे स्टेशन के लगभग सभी जगहों पर गए. उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, स्टेशन मैनेजर चेंबर समेत कई जगहों का बारीकी से निरीक्षण कर निर्देश जारी किया.
इसे भी पढ़ें: वाराणसी रेल प्रबंधक ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक के छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचते ही लोगों ने स्टेशन की स्थिति के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही कोविड काल के दौरान छपरा कचहरी पर कई ट्रेनों के ठहराव के बंद होने की भी जानकारी दी. इसके लिए उन्हें एक पत्र भी सौंपा गया. जिसमें छपरा कचहरी स्टेशन पर मौर्य और लिच्छवी एक्सप्रेस के ठहराव को दोबारा शुरू किए जाने के साथ कई अन्य ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की गई. वहीं, डीआरएम ने इसे जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ें: जायजा लेने सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक, कोरोना से निपटने के लिए दिए दिशा-निर्देश
मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा कचहरी के स्टेशन मास्टर चैंबर, बुकिंग कार्यालय, प्रतीक्षालय और अन्य जगहों पर थोड़ी बहुत कमी को शीघ्र ही ठीक करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इसके साथ ही छपरा कचहरी के प्लेटफार्म नंबर-2 और 3 की दयनीय स्थिति को लेकर जल्द से जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि छपरा कचहरी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 और 3 पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी है. प्लेटफॉर्म पर छावनी की स्थिति भी बहुत खराब है. बरसात में जगह-जगह पानी टपकता रहता है. वहीं, तीन नम्बर प्लेटफॉर्म का निर्माण भी पूर्ण रूप से नहीं हुआ है. छपरा कचहरी जंक्शन को टर्मिनल स्टेशन बनाने, पश्चिमी छोर पर पुल निर्माण और कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन जिसमे लिच्छवी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, टाटा थावे एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, सीवान-समस्तीपुर इंटरसिटी ट्रेन के साथ राजधानी पटना के लिए भी ट्रेन चलाने की मांग मंडल रेल प्रबन्धक से की गई.