छपराः नगर निगम मेयर प्रिया सिंह को कांटे की टक्कर में हार मिली है. लेकिन इससे वह निराश नहीं है. बल्कि उन्होंने कहा है कि एक 2 वोटों से हार जीत कोई हार जीत नहीं होती है और वह काफी आश्वस्त हैं कि कुछ पार्षद उन्हें एक बार फिर मेयर की कुर्सी पर बैठाने में मददगार साबित होंगे. आज 29 पार्षदों के ग्रुप में अविश्वास प्रस्ताव में बहस किया और जिसमें से अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 23 वोट मिले. जबकि मेयर प्रिया सिंह को 2 वोट मिला. वहीं 4 पार्षदों के वोट रिजेक्ट कर दिए गए हैं.
प्रिया देवी के खिलाफ दिया गया वोट
वहीं पार्षदों ने एक स्वर में प्रिया देवी के खिलाफ वोट किया है और उन्होंने कहा है कि यह मेयर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था और अन्य मामलों में पूरी तरह से उदासीन थी और शहर नरक में तब्दील हो गया था. उनकी ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं करती थी.
अविश्वास प्रस्ताव के समय काफी जोरदार हंगामा
आज विरोधी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के समय काफी जोरदार हंगामा किया और काफी बहस भी हुई और उन्होंने मेयर पर आरोप लगाया इनके चलते शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और वह पार्षदों से भी अच्छा व्यवहार नहीं करती हैं. वहीं करीब 29 पार्षदों ने नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था. जिस पर आज बहस हुई और प्रिया सिंह को कांटे की टक्कर में हार मिली है.