सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले एक निजी अस्पताल में एक महिला की मौत (Woman Death) के बाद हड़कंप मच गया. मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा (Commotion In Hospital) किया. मामला तरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्तिक हॉस्पिटल का है.
यह भी पढ़ें - धनरूआ अस्पताल में वैक्सीन लगवाने को लेकर उमड़ी भीड़, पहले हम...पहले हम... के चक्कर में हुई तोड़फोड़
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तरैया प्रखंड के डुमरी पंचायत के फरीदनपुर निवासी रंजीत रावत की पत्नी माला देवी पेट दर्द की शिकायत को लेकर उक्त हॉस्पिटल में भर्ती हुईं थीं. जहां डॉक्टर ने बताया कि बच्चेदानी और पथरी का ऑपरेशन करना पड़ेगा और इसके लिए कुल 17 हजार रुपये लगेंगे. लेकिन कुछ समय बाद महिला की मौत हो गई.
इधर, महिला की मौत की जानकारी परिजनों को मिलते ही सभी आक्रोशित हो गए और चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे. इसी हंगामे के बीच देखते ही देखते गांव से सैकड़ों लोग अस्पताल पर पहुंच गए. मामला बिगड़ता देखकर डॉक्टर समेत सभी अस्पताल के स्टाफ वहां से फरार हो गए और अस्पताल में मौजूद रोगी भगवान के भरोसे रह गए.
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तरैया थाने को सूचित किया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेने के बाद परिजनों द्वारा लिखित आवेदन देने को कहा और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
यह भी पढ़ें - मोतिहारी: इलाज कराने आई महिला के परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा