पटनाः बिहार के छपरा में जहरीली शराब (Bihar Hooch Tragedy) से हुई मौत के मामले में भारतीय जनता पार्टी सरकार से मुआवजे की मांग कर रही है. भाजपा कह रही है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. इसको लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो बात कर रही है वह पूरी तरह से गलत है.
इसे भी पढ़ेंः 'कह देना ठंड से मर गए..' जरा सोचिए क्या बीतता होगा जिन्होंने अपने को खोया
भाजपा राजनीति कर रहीः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, कोई आदमी बम बनाते हुए अगर मर जाता है तो क्या उन्हें सरकार मुआवजा देती है. अगर नहीं देती है तो फिर जहरीली शराब से मरनेवाले को मुआवजा कहां से मिलेगा. भाजपा ऐसे मामले पर उलुल जलूल बोल रही है और राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री ने सब कुछ साफ कर दिया है. अब भाजपा के लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं. जनता देख रही है क्या कुछ बीजेपी कर रही है.
बयान उचित नहींः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो बयान बाजी कर रहे हैं पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि किसी को भी इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए थी. खासकर मुख्यमंत्री को लेकर इस तरह की बात भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जिस तरह का बयान मुख्यमंत्री को लेकर दिया है वो कहीं से भी उचित नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः Chapra Hooch Tragedy : चिराग के पहुंचते ही गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे मृतकों परिजन
दोषी को बख्शा नहीं जाएगाः उपेद्र कुशवाहा ने कहा ऐसा बयान उन्हें नहीं देना चाहिए. लोगों को पद की मर्यादा पर भी ध्यान देना चाहिए. शब्दों की मर्यादा पर भी ध्यान जरूरी है. राजनीतिक जीवन में इस तरह का पर्सनल बयान ठीक नहीं होता है. उन्होंने कहा कि राज्य में शराब बंदी कानून लागू है और उसको लागू करने के लिए जो कानून है उसके अनुसार प्रशासन काम कर रहा है. जहरीली शराब से मौत बेहद दुखद है. जो दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा.
'कोई आदमी बम बनाते हुए अगर मर जाता है तो क्या उसे सरकार मुआवजा देती है. अगर नहीं देती है तो फिर जहरीली शराब से मरनेवाले को मुआवजा कहां से मिलेगा. भाजपा ऐसे मामले पर राजनीति कर रही है' - उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड