छपरा: जिले में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शुक्रवार को 'समझो समझाओ और देश बचाओ' यात्रा के दौरान पहुंचे. छपरा स्थित अम्बेडकर स्मारक भवन उन्होंने एक जनसभा को संबोधन किया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ रही.
उपेन्द्र कुशवाहा केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम और गृहमंत्री लाखों गरीब दलितों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का वोटिंग अधिकार छीनने का प्रयास कर रहे हैं. इसकों बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुये कहा कि मनुवादी सोच के वजह से आज पूरा देश जल रहा है. सीएए और एनआरसी एक काला कानून है.
ये भी पढ़ें: जगदानंद सिंह के बेबाक बोल- 'भूरा बाल साफ करो' का नारा लालू प्रसाद ने कभी नहीं दिया
'असम के डिटेंशन सेंटर में बंद हैं'
रालोसपा प्रमुख सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जेडीयू समर्थन नहीं करती, तो यह बिल पास नहीं होता. नीतीश कुमार बिहार विधान सभा में सत्र बुला कर इस कानून को लागू नहीं होने दे. बिहार के हजारों लोग असम के डिटेंशन सेंटर में बंद हैं. बिहार सरकार ने सभी डीएम को एक पत्र भेजा है. इसमें बिहार के निवासी जो असम मे रह रहे हैं, इन लोगों के बारे में प्रामाणिकता रिपोर्ट भेजी जाए.