छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर गोपी गांव के चंवर में रविवार के दिन एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का आधा जला हुआ शव बरामद किया गया है. सूचना पर मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.
ये भी पढ़ें.. दिल्ली के बाद दरभंगा में भी ऐसी अकड़! मास्क के लिए पुलिसकर्मी ने टोका तो आग बबूला हो गए पतिदेव
शख्स को जिंदा जलाया गया या फिर जलाकर उसकी हत्या की गई पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस सूत्रों का कहना है कि ज्यादा आशंका हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शख्स को जलाया गया होगा. पुलिस युवक की पहचान करने मेंं जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें.. पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
- अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.