ETV Bharat / state

फुटबॉल मैच में यूनाइटेड क्लब सिवान ने सिटी एथलेटिक्स क्लब पटना को 4-5 से हराया - United Club Siwan

मुख्य अतिथि मढौरा विधायक जिंतेंद्र राय, राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय युवा जिलाध्यक्ष मजकूर अहमद खान, मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय ने संयुक्त रूप से विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया.

saran
saran
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 4:07 PM IST

सारण: परसा प्रखंड के अंजनी पंचायत स्थित अजनी मठिया बलुआ खेल मैदान में मुखिया की तरफ से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच यूनाइटेड क्लब सिवान और सिटी एथलेटिक्स क्लब पटना के बीच खेला गया. इसका उद्धघाटन राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने बॉल पर किक मारकर किया.

यूनाइटेड क्लब सिवान ने जीता मैच
निर्धारित समय में यूनाइटेड क्लब सिवान और सिटी एथलेटिक्स क्लब पटना की टीम एक-एक गोल करके बराबर पर रही. इसके बाद रेफरी ने टाई ब्रेक पेनाल्टी के नियम के अनुसार दोनों टीमों को खेलने के लिए कहा. इसमें यूनाइटेड क्लब सिवान के टीम ने पांच-चार से मैच को अपने नाम कर लिया.

saran
अतिथि

ये भी पढ़ेः दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान जो हुआ उसके लिए BJP और RSS जिम्मेदार: RJD विधायक

विजेता टीम को दिया गया शील्ड
मुख्य अतिथि मढौरा विधायक जिंतेंद्र राय, राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय युवा जिलाध्यक्ष मजकूर अहमद खान, मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय ने संयुक्त रूप से विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया. जिला उपाध्यक्ष कर्मबीर भारती प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष विजय राय, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, पूर्व जीप अध्यक्ष नंदू राय, डॉ अलीमुद्दीन, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष लालबाबू राय, सुरेंद्र राय, अखिलेश राय, समेत दर्जनों दर्शक उपस्थित रहे.

सारण: परसा प्रखंड के अंजनी पंचायत स्थित अजनी मठिया बलुआ खेल मैदान में मुखिया की तरफ से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच यूनाइटेड क्लब सिवान और सिटी एथलेटिक्स क्लब पटना के बीच खेला गया. इसका उद्धघाटन राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने बॉल पर किक मारकर किया.

यूनाइटेड क्लब सिवान ने जीता मैच
निर्धारित समय में यूनाइटेड क्लब सिवान और सिटी एथलेटिक्स क्लब पटना की टीम एक-एक गोल करके बराबर पर रही. इसके बाद रेफरी ने टाई ब्रेक पेनाल्टी के नियम के अनुसार दोनों टीमों को खेलने के लिए कहा. इसमें यूनाइटेड क्लब सिवान के टीम ने पांच-चार से मैच को अपने नाम कर लिया.

saran
अतिथि

ये भी पढ़ेः दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान जो हुआ उसके लिए BJP और RSS जिम्मेदार: RJD विधायक

विजेता टीम को दिया गया शील्ड
मुख्य अतिथि मढौरा विधायक जिंतेंद्र राय, राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय युवा जिलाध्यक्ष मजकूर अहमद खान, मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय ने संयुक्त रूप से विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया. जिला उपाध्यक्ष कर्मबीर भारती प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष विजय राय, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, पूर्व जीप अध्यक्ष नंदू राय, डॉ अलीमुद्दीन, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष लालबाबू राय, सुरेंद्र राय, अखिलेश राय, समेत दर्जनों दर्शक उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.