ETV Bharat / state

छपरा के मूक बधिर मुकेश का सहारा बनीं शिबू, परिवार वालों के सामने लिए सात फेरे - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के छपरा में अनोखी शादी (Unique wedding in Chhapra) की चर्चा जोरों पर है. एक लड़की ने मूक बधिर युवक से शादी कर उसका सहारा बनी. गांव के लोगों की मौजूदगी में मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिए. इस शादी की खूब चर्चा हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में अनोखी शादी
छपरा में अनोखी शादी
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 7:14 PM IST

सारणः बिहार के छपरा में मूक बधिर युवक से लड़की ने सात फेरे (wedding in Chhapra) लेकर समाज को नई सीख दी है. जिले के जलालपुर में अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है. जिसको देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने इसे सामाजिक मिशाल नाम दिया. कहा कि सामान्य दूल्हा से तो सभी लड़की शादी करना चाहती हैं, लेकिन एक दिव्यांग से शादी करना बहुत बड़ी बात है. इससे समाज में अच्छा संदेश जा रहा है.

छपरा में शादी के दौरान मौजूद परिजन.

यह भी पढ़ेंः एक विवाह ऐसा भीः बैंकर बेटे की शादी पर रिटायर्ड शिक्षक ने मेधावी छात्राओं को दिये पैसे

जलालपुर का मामलाः अनोखी शादी का मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा गांव का है. जवाहर यादव के 22 वर्षीय मूक बधीर बेटे मुकेश कुमार की शादी एक सामान्य लड़की से हुई है. लड़की अशोक नगर गांव निवासी संजय यादव की 20 वर्षीय पुत्री शिबू कुमारी है. जिसनें मुक बधिर से शादी कर समाज को नई सीख देने का काम किया. जलालपुर प्रखंड के शंकर दयाल सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में दोनों ने परिवार वालों के सामने सात फेरे लिए.

परिवार वाले भी खुशः शादी में दुल्हन बनी शिबू दूल्हे के बारे में सब कुछ जानती है. इसके बाद उसे अपना जीवन साथी बनाना, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताते चले कि मुकेश मूक बधीर है, जो कुछ भी बोल नहीं बोल सकता है. दुल्हन शिक्षित है, उसने मुकेश से शादी कर समाज को नया संदेश देने का काम किया है. लड़की के परिवार वाले भी इस शादी से खुश हैं.

"शादी-विवाह की जोड़ी उपर वाला बनाते हैं. जो भाग्य में होता है वही मिलता है. लड़की ने समाज को एक नया संदेश देने का काम किया है. समाज को इस लड़की से सीख लेनी चाहिए. क्योंकि वह एक मूक बधिर का सहारा बनी है." - रामनारायण भारती, स्थानीय

सारणः बिहार के छपरा में मूक बधिर युवक से लड़की ने सात फेरे (wedding in Chhapra) लेकर समाज को नई सीख दी है. जिले के जलालपुर में अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है. जिसको देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने इसे सामाजिक मिशाल नाम दिया. कहा कि सामान्य दूल्हा से तो सभी लड़की शादी करना चाहती हैं, लेकिन एक दिव्यांग से शादी करना बहुत बड़ी बात है. इससे समाज में अच्छा संदेश जा रहा है.

छपरा में शादी के दौरान मौजूद परिजन.

यह भी पढ़ेंः एक विवाह ऐसा भीः बैंकर बेटे की शादी पर रिटायर्ड शिक्षक ने मेधावी छात्राओं को दिये पैसे

जलालपुर का मामलाः अनोखी शादी का मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा गांव का है. जवाहर यादव के 22 वर्षीय मूक बधीर बेटे मुकेश कुमार की शादी एक सामान्य लड़की से हुई है. लड़की अशोक नगर गांव निवासी संजय यादव की 20 वर्षीय पुत्री शिबू कुमारी है. जिसनें मुक बधिर से शादी कर समाज को नई सीख देने का काम किया. जलालपुर प्रखंड के शंकर दयाल सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में दोनों ने परिवार वालों के सामने सात फेरे लिए.

परिवार वाले भी खुशः शादी में दुल्हन बनी शिबू दूल्हे के बारे में सब कुछ जानती है. इसके बाद उसे अपना जीवन साथी बनाना, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताते चले कि मुकेश मूक बधीर है, जो कुछ भी बोल नहीं बोल सकता है. दुल्हन शिक्षित है, उसने मुकेश से शादी कर समाज को नया संदेश देने का काम किया है. लड़की के परिवार वाले भी इस शादी से खुश हैं.

"शादी-विवाह की जोड़ी उपर वाला बनाते हैं. जो भाग्य में होता है वही मिलता है. लड़की ने समाज को एक नया संदेश देने का काम किया है. समाज को इस लड़की से सीख लेनी चाहिए. क्योंकि वह एक मूक बधिर का सहारा बनी है." - रामनारायण भारती, स्थानीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.