छपरा: बिहार इन दिनों बीमारियों की चपेट में है. जहां एक तरफ मुजफ्फरपुर में चमकी के कारण सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. तो वहीं छपरा के सदर अस्पताल में भी चमकी जैसी ही एक बीमारी सामने आई है. इस बीमारी का नाम क्या है यह तो पता नहीं लग पाया है, लेकिन लक्षण चमकी जैसे ही हैं.
शहर के भगवान बाजार थाना इलाके के ब्रह्मपुरपुल के पास के रहने वाले मेघनाथ बीन के पांच साल के बेटे को बुखार हो गया और शरीर कांपने लगा. जिसके बाद उसे लेकर उसकी मां इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने इलाज के साथ ही जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी.
डॉक्टर ने क्या बताया
सदर अस्पताल में मासूम का इलाज करने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चंदेश्वर सिंह ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान बताया कि बच्चे के शरीर में ऐंठन और कंपन हो रही है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बच्चे को तेज बुखार भी है.
बच्चे के शरीर में हो रही है ऐंठन
डॉक्टर ने बताया कि तेज बुखार के साथ कन्वर्जन हो रहा है. जिसे हम लोग AES चमकी कहते हैं. उन्होंने कहा कि वैसा ही एक मरीज आया हुआ है. जिसका इलाज किया जा रहा है. लेकिन पहले से कुछ सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि शुगर और अन्य जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही हमलोग इस बीमारी के बारे में कुछ कह सकते हैं.
चमकी से सैकड़ों बच्चों की गई जान
बता दें कि मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली समेत पूरे उत्तर बिहार में चमकी का कहर है. चमकी से अब तक लगभग 115 से ज्यादा बच्चों की जान चली गई है. चमकी को अब तक स्वास्थ्य विभाग रोकने में नाकाम साबित हुआ है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री और स्वास्थ्य टीम भी लगातार एसकेएमसीएच का दौरा कर चुकी है.