सारण(छपरा): जिले में खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक के पास शुक्रवार की शाम अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक चाचा-भतीजे को कुचल दिया. इस हादसे में भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चाचा बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत
मिली सूचना अनुसार शुक्रवार की शाम खैरा थाना क्षेत्र के काकड़िया मठिया गांव निवासी चंदन कुमार और अमर गिरी छपरा की तरफ से मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच छपरा की तरफ से मढ़ौरा जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले कर कुचल दिया. जिसमें चंदन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है.
गुस्साएं लोगों ने की सड़क जाम
वहीं, इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने रोड को जाम कर रखा है और वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं. घटनास्थल पर खैरा थाना पुलिस अपने दल-बल के साथ उपस्थित है.