छपराः बुधवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक (Uncontrollable truck) मकान में घुस गया. उस घर में आधा दर्जन लोग सो रहे थे. सभी लोग बाल-बाल बचे. घटना छपरा (Chapra) में मसरख थाना के मोहम्मदपुर एसएच90 (State Highway 90) के पास दलित टोला की है. लोगों ने जानकारी दी कि ट्रक करकट के सेट को तोड़ते हुए पक्का के मकान में घुस गया था.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय: अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, 7 लोगों की मौत
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने थाना पुलिस अधिकारी अजय कुमार सिंह और पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की मदद से ट्रक के स्टियरिंग में बुरी तरह से दबे ट्रक चालक को निकाला गया. घायल अवस्था में इलाज के लिए ड्राइवर को सीएससी मसरख में भर्ती कराया. वहीं ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.
क्षतिग्रस्त मकान में पीड़ित की पहचान रामघाट दलित टोला गांव निवासी ब्रह्मदेव माझी और धर्मदेव मांझी के रूप में हुई है. घायल ट्रक चालक की पहचान मोतिहारी जिले के गाना केसरिया गांव निवासी नवल राय के रूप में हुई है.
चालक ट्रक लेकर मोतिहारी से डोरीगंज बालू लाने जा रहा था. घटना के बारे में पीड़ित ब्रह्मदेव माझी ने बताया कि रात्रि में दोनों भाई का परिवार खाना खाकर बारिश के चलते करकट में सोए हुए थे कि रात्रि में राजापट्टी की तरफ से छपरा की तरफ जा रहा अनियंत्रित ट्रक सड़क छोड़कर छतदार मकान में घुस गया.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Road Accident: घर में घुसा बेकाबू ट्रक, 5 बच्चों समेत 6 की मौत