सारण (मांझी): रविवार की शाम मांझी एकमा मुख्य मार्ग (Manjhi-Ekma Main Road) पर चकिया गांव के समीप एक कार से कुचलकर चाचा-भतीजा जख्मी हो गए. उक्त दुर्घटना (Accident) में जख्मी उदय राम की इलाज के क्रम में मौत हो गई. जबकि भतीजा श्रीकांत राम की इलाज मांझी पीएचसी में कराया गया.
यह भी पढ़ें- अररिया में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 5 की मौत, 6 घायल
दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. बाद में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह तथा मुखिया संजीत साह आदि द्वारा समझाए बुझाए जाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटा दिया.
बताया जाता है कि नरपलिया बाजार से चाचा-भतीजा एक साइकिल पर सवार होकर अपने घर चकिया आ रहे थे. तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों लोग जख्मी होकर गिर पड़े. दोनों घायलों को आनन-फानन में मांझी पीएचसी लाया गया.
जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण छपरा रेफर कर दिया गया. लेकिन स्थिति बिगड़ती देख छपरा से डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. भतीजा श्रीकांत राम का इलाज माझी पीएचसी में किया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई. मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सोमवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें- Patna News: NH-30 पर सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, एक अन्य घायल