ETV Bharat / state

छपरा में तीन दिनों से गायब युवक निकला जाली नोट का तस्कर, 11.50 लाख के जाली नोट के साथ हुआ गिरफ्तार

छपरा में तीन दिनों से गायब युवक जाली नोट का तस्कर निकला. मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर थाना इलाके से सभी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने असम नंबर की गाड़ी से चार युवक को गिरफ्तार किया. जिसके पास से करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए थे. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा का युवक मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार
छपरा का युवक मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 11:03 PM IST

छपरा: सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के धरहरा खुर्द पंचायत के दो व्यक्ति जाली नोट की तस्करी (Smuggling Of Counterfeit Notes) में संलिप्त पाए गए हैं. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना इलाके में पुलिस ने सोमवार को 11.50 लाख रुपये के जाली नोट के साथ चार लोगों को गिरफ्तार (Two youths of Chapra arrested In Muzaffarpur) किया था. इसमें से दो युवक छपरा का रहने वाला है. एक अमनौर थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत स्थित एक फिरोजपुर गांव के शत्रुध्न भगत के पुत्र आलोक भगत वहीं दूसरा मंदरौली गांव का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख के नकली नोट के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

दोनों की दोस्ती पंचायत चुनाव के पूर्व हुई थी. ये दोनों 15 जनवरी को घर से कार से बखरा जाने के लिए निकले थे. गिरफ्तार तस्कर आलोक अपने परिजनों को यह बता कर निकला था कि वहां असलम नाम के व्यक्ति से मिलकर आना है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद वह गाड़ी समेत गायब था. वहीं जैसे ही जाली नोटों के तस्करी के मामला उजागर हुआ. गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आए आलोक पहले असम में ससुर के साथ गाड़ी चलाता था. लॉकडाउन में वह चार पहिया वाहन लेकर घर आया. घर पर उसने लोगों से बोला की उसके ससुर ने गाड़ी खरीद कर उसे कमाने के लिए दिए हैं. इसके बाद से वह यहीं रहने लगा. इसके इस कारनामे का परिजनों को कुछ भी पता नहीं था. वहीं राजू सिंह गांव में लोगों को बैंक से लोन दिलवाने और मुजफ्फरपुर में जमीन की खरीद बिक्री के काम करने की बात कहता था.

इसी बीच मुजफ्फरपुर के सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में असम नम्बर की कार के साथ छपरा के दोनों युवक और उसके दो और साथी को गिरफ्तार कर लिया. कार से पुलिस ने साढ़े ग्यारह लाख की नकली नोट भी बरामद किया. ये रुपये पांच सौ, दो सौ और एक सौ के नकली नोट थे. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. इन धंधेबाजों का कनेक्शन नेपाल और बंग्लादेश से होने की बात कही जा रही है. लोगों में चर्चा है कि ये सब कई वर्षों से इस धंधे में है.

छपरा: सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के धरहरा खुर्द पंचायत के दो व्यक्ति जाली नोट की तस्करी (Smuggling Of Counterfeit Notes) में संलिप्त पाए गए हैं. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना इलाके में पुलिस ने सोमवार को 11.50 लाख रुपये के जाली नोट के साथ चार लोगों को गिरफ्तार (Two youths of Chapra arrested In Muzaffarpur) किया था. इसमें से दो युवक छपरा का रहने वाला है. एक अमनौर थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत स्थित एक फिरोजपुर गांव के शत्रुध्न भगत के पुत्र आलोक भगत वहीं दूसरा मंदरौली गांव का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख के नकली नोट के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

दोनों की दोस्ती पंचायत चुनाव के पूर्व हुई थी. ये दोनों 15 जनवरी को घर से कार से बखरा जाने के लिए निकले थे. गिरफ्तार तस्कर आलोक अपने परिजनों को यह बता कर निकला था कि वहां असलम नाम के व्यक्ति से मिलकर आना है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद वह गाड़ी समेत गायब था. वहीं जैसे ही जाली नोटों के तस्करी के मामला उजागर हुआ. गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आए आलोक पहले असम में ससुर के साथ गाड़ी चलाता था. लॉकडाउन में वह चार पहिया वाहन लेकर घर आया. घर पर उसने लोगों से बोला की उसके ससुर ने गाड़ी खरीद कर उसे कमाने के लिए दिए हैं. इसके बाद से वह यहीं रहने लगा. इसके इस कारनामे का परिजनों को कुछ भी पता नहीं था. वहीं राजू सिंह गांव में लोगों को बैंक से लोन दिलवाने और मुजफ्फरपुर में जमीन की खरीद बिक्री के काम करने की बात कहता था.

इसी बीच मुजफ्फरपुर के सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में असम नम्बर की कार के साथ छपरा के दोनों युवक और उसके दो और साथी को गिरफ्तार कर लिया. कार से पुलिस ने साढ़े ग्यारह लाख की नकली नोट भी बरामद किया. ये रुपये पांच सौ, दो सौ और एक सौ के नकली नोट थे. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. इन धंधेबाजों का कनेक्शन नेपाल और बंग्लादेश से होने की बात कही जा रही है. लोगों में चर्चा है कि ये सब कई वर्षों से इस धंधे में है.

ये भी पढ़ें-Buxar Crime News: नकली नोट छापने के कारोबार का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: जाली नोट के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार, 20 हजार के नकली नोट बरामद

ये भी पढ़ें-बिहार से लगे इंडो-नेपाल बॉर्डर बना अवैध कारोबार का अड्डा, आतंकी भी उठा रहे हैं फायदा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.