सारण(छपरा): बिहार के छपरा में अपराधियों को हौंसले काफी बुलंद हैं. यहां आम आदमी तो दूर पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है. दरअसल, शुक्रवार देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाला पर गश्त कर रहे पैंथर मोबाइल के दो जवानों को अपराधियों ने गोली मार (Two Policemen Shot In Chapra) दी और मौके से भागने का प्रयास करने लगे. स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर एक अपराधी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें: पटना में छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
दोनों घायलों की हालत नाजुक: दोनों घायल पुलिस वालों की हालत काफी नाजुक बताई (Chapra Crime News) जा रही है. एक स्थिति काफी गंभीर है. गोली उसके आत को चीरती हुई निकल गई है. जिस कारण आत का कुछ हिस्सा बाहर आ गया है. हालांकि, डॉक्टरों की टीम उस पर नजर बनाए हुए हैं. स्थिति ज्यादा नाजुक होने पर पटना रेफर कर दिया जाएगा. दूसरे पुलिस जवान को भी जांघ और पेट में चाकू लगा है. उसका भी छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने दी थी सूचना: मिल रही जानकारी के अनुसार बदमाशों के हमले में दोनों जवान घायल होकर जमीन पर गिर पड़े थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना को मामले के बारे में सूचित किया. तब जाकर दोनों को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. दोनों सिपाहियों के नाम विवेकानंद कुमार और अजीत यादव हैं. जबकि गिरफ्तार हमलावर की पहचान नाम संजय कुमार के रूप में हुई है. उससे भी हाथ में चाकू लगा है.