सारण: बिहार के सारण में ट्रेन से गिरकर दो लोगों की मौत (Two People Died Through Train In Saran) हो गई है. छपरा-मशरक रेलखंड पर खैरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं दूसरे मामले में एकमा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने के बाद छात्रा की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को उठाकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें - रेलवे DIG पहुंचे गया जंक्शन, थाने का निरीक्षण कर दिया मामलों के जल्द सॉल्व करने का आदेश
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत: यह मामला जिले के खैरा रेलवे स्टेशन का है. जहां सैदपुर रेलवे ढाला के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां से उठाकर रेलवे पुलिस ने और मौजूद लोगों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी शिव कुमार दास के रूप में हुई है. जिसके बाद अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रेन से गिरकर युवती की मौत: वहीं दूसरी घटना के अनुसार जिले के एकमा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में यात्रा करते हुए एक युवती की गिरकर मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही आरपीएफ ने मृतक युवती के शव को उठवाकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक युवती की पहचान गोपालगंज के रेपुरा गांव निवासी ज्योति कुमारी बताई गई है.
मौर्य एक्सप्रेस से गिरकर मौत: मिली जानकारी के अनुसार युवती मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रही थी. अचानक गेट पर खड़े होने की वजह से वह ट्रेन से नीचे गिरकर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद रेल थाना पुलिस ने स्थानीय पुलिस को शव सौंंप दिया. जहां से पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत