सारण: जिले के गरखा थाना क्षेत्र के छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच-722 के मैकि गांव के पास से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बरामदी की है. फोरलेन पर गश्ती के दौरान कंटेनर से लदे शराब को उत्पाद विभाग और गरखा थाना की पुलिस ने पकड़ा है. गश्ती करने जा रही पुलिस टीम ने विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
410 कार्टन विदेशी शराब बरामद
दरअसल, पकड़े गए कंटेनर से लगभग 410 कार्टन विदेशी शराब बरामद किये गए है. जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपया बतया जा रहा है.
- गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन फिर भी यहां किसी न किसी जिले में रोज शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती है. आखिर कही न कही इसमे प्रसासन की भी मिली भगत रहती है. इसलिए ऐसे काम को अंजाम दिया जा रहा है.