सारण (छपरा): बिहार के सारण (Saran) जिला अंतर्गत डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला गांव के समीप सोन नदी से एक 40 वर्षीय मजदूर का शव बरामद किया गया है. मृतक की शिनाख्त बलिया (यूपी) जिले के रेवती थानार्गत रामपुर मसरी निवासी लक्ष्मण यादव के 40 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार यादव के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: सारण: नदी में डूबने से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
पांच दिन बाद मिला मजदूर का शव
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार-पांच दिन पहले कोईलवर से बालू लाद कर आ रही एक नाव से एक मजदूर नदी में गिर गया था. जिसकी खोजबीन स्थानीय स्तर से ही की गई कुछ पता नहीं चला.
गुरुवार को मछुआरों ने एक शव को उतराते देखा. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. स्थानीय लोग इसकी सूचना डोरीगंज पुलिस को दी. जिसके बाद डोरीगंज पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
थानाध्यक्ष वीरेन्द्र राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन भी थाने में नहीं दिया गया है. दूसरी तरफ कोईलवर पुलिस ने भी थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के समीप सोन नदी से एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: Gopalganj News: शादी समारोह में पिस्टल लहराने वाले 'तमंचेबाज' निकले शातिर वाहन चोर
सोन नदी में नाव से गिरा था मजदूर
बरामद शव डोरीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर बिनटोलीया निवासी मोहन महतो का 35 वर्षीय पुत्र बद्री महतो बताया जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार बद्री राजापुर में मजदूरी करता था. काम पर जाने के लिए बालू लाने कोईलवर जा रही खाली नाव पर बैठ कर राजापुर जा रहा था कि नाव से नदी में गिर गया.
स्थानीय स्तर पर खोजबीन के बाद बद्री का कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार को जब स्थानीय लोग नदी किनारे शव को उपलाते देखा तो उसकी सूचना कोईलवर पुलिस को दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव का परिजन लेजाकर दाह संस्कार किया गया.