सारण: चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन जारी है. नामांकन के चौथे दिन दिन सोमवार को मढ़ौरा और तरैया विधान सभा क्षेत्र से दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया. 116 तरैया से डुमरी छपिया निवासी अमन आनंद ने आरओ डीसीएलआर रविशंकर शर्मा के कार्यालय प्रकोष्ट में अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन दाखिल किया.
कार्यालय प्रकोष्ट में नामांकन
117 मढ़ौरा से मुबारकपुर खरौनी निवासी सुशील कुमार यादव उर्फ एसके उपेंद्र ने मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी के कार्यालय प्रकोष्ट में नामांकन पत्र दाखिल किया. नमांकन के उपरांत निर्दलीय अभ्यर्थी अमन आनंद ने कहा कि पिछले 33 साल में तरैया का जितना विकास नहीं हुआ है, उसे 33 महीने में पूरा करने का संकल्प लेकर वह चुनाव मैदान में आये हैं.
'फैक्ट्री को करना है शुरू'
निर्दलीय उम्मीदवार ने कहा कि मढ़ौरा की बंद फैक्ट्री को चालू कराने की बात को ही सामने रखकर वह उतरे हैं. उनका मिशन बंद फैक्ट्री को चालू कराना है. केवल फैक्ट्री के खुलने मात्र से मढ़ौरा का विकास गतिशील हो जायेगा.
लोगों में उत्सुकता
विधानसभा के लिये अभ्यर्थियों की गति नदारद है. दो दिन का नमांकन बीतने के बाद भी मढ़ौरा से दो निर्दलीय और तरैया से एक निर्दलीय अभ्यर्थी ने ही नमांकन किया है. यह माना जा रहा है कि दलगत अभ्यर्थी बुधवार से अपना नमांकन शुरू करेंगे. फिलहाल अनुमंडल के दोनों विधानसभा से नमांकन में गति नहीं आने से लोगों की उत्सुकता बनी हुई है.