सारण: जिले में दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के गरखा थाना क्षेत्र के महामदा गांव जोशी सती पोखरा के समीप छपरा-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे 722 की है. जहां ट्रक और टेंपो की टक्कर में दो की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक में से एक की पहचान गरखा थाना क्षेत्र के मनोहर बसंत गांव निवासी गंगा से 45 वर्ष के रूप में की गई है.
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, एक मृतक की पहचान की जा रही है. इस घटना के कारण छपरा मुजफ्फर पूर्ण नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने यातायात को बहाल कराया और जांच पड़ताल में जुट गई.
4 दिनों में सड़क दुर्घटना में दर्जनों की मौत
बता दें कि जिले में नववर्ष की शुरुआत से 4 दिनों में सड़क दुर्घटना से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. 1 जनवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति गांव के समीप होमगार्ड जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. बीते दिनों गरखा फुर्सतपुर पावर हाउस के समीप सड़क पार करते समय वृद्ध व्यक्ति को बुलेट ने ठोकर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी.