ETV Bharat / state

छपरा में दो दिवसीय रंग जलसा कार्यक्रम का आयोजन, देशभर से आए प्रतिनिधियों ने की शिरकत - saran news

इस रंग जलसा कार्यक्रम का नेतृत्व छपरा के राम कृष्ण मिशन के सचिव अति देवानंद जी महाराज और छपरा के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से किया. स्वामी अति देवानंद जी महराज ने कहा कि इस माध्यम से हम एक मैसेज देना चाहते हैं कि भारत विभिन्नता में एकता का देश है.

chapra
chapra
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 5:03 PM IST

सारणः छपरा में रविवार को दो दिवसीय रंग जलसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम स्थानीय राम कृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूरे देश से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वहीं, सबसे पहले सांस्कृतिक कला जत्था ने राम कृष्ण मिशन आश्रम में जमकर नृत्य किया और इसमें सभी प्रदेशों से आए हुए कलाकारों ने भी भाग लिया. उसके बाद सभी सांस्कृतिक कर्मियों ने मार्च निकाला.

रंग जलसा कार्यक्रम
छपरा में इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया और अन्य प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. इस कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात नागालैण्ड, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखण्ड समेत सभी प्रदेशों की टीमें भाग लेने आई हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

सांस्कृतिक कला जत्था ने जमकर किया नृत्य
वहीं, इस रंग जलसा कार्यक्रम का नेतृत्व छपरा के राम कृष्ण मिशन के सचिव अति देवानंद जी महराज और छपरा के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से किया. बाहर के प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों ने कहा कि बिहार और छपरा के बारे में जो कुछ भी सुना उससे कहीं ज्यादा यहां के लोग अच्छे हैं. वहीं, स्वामी अति देवानंद जी महाराज ने कहा कि इस माध्यम से हम एक मैसेज देना चाहते हैं कि भारत विभिन्नता में एकता का देश है.

सारणः छपरा में रविवार को दो दिवसीय रंग जलसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम स्थानीय राम कृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूरे देश से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वहीं, सबसे पहले सांस्कृतिक कला जत्था ने राम कृष्ण मिशन आश्रम में जमकर नृत्य किया और इसमें सभी प्रदेशों से आए हुए कलाकारों ने भी भाग लिया. उसके बाद सभी सांस्कृतिक कर्मियों ने मार्च निकाला.

रंग जलसा कार्यक्रम
छपरा में इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया और अन्य प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. इस कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात नागालैण्ड, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखण्ड समेत सभी प्रदेशों की टीमें भाग लेने आई हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

सांस्कृतिक कला जत्था ने जमकर किया नृत्य
वहीं, इस रंग जलसा कार्यक्रम का नेतृत्व छपरा के राम कृष्ण मिशन के सचिव अति देवानंद जी महराज और छपरा के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से किया. बाहर के प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों ने कहा कि बिहार और छपरा के बारे में जो कुछ भी सुना उससे कहीं ज्यादा यहां के लोग अच्छे हैं. वहीं, स्वामी अति देवानंद जी महाराज ने कहा कि इस माध्यम से हम एक मैसेज देना चाहते हैं कि भारत विभिन्नता में एकता का देश है.

Intro:रंग जलसा।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा मे आज से दो दिवसीय प्रेरणा दुत कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राम कृष्ण मिशन आश्रम मे शुरु हुआ।इस कार्यक्रम मे पुरे देश से आये हुये प्रतिनिधियों ने भाग लिया।वही इसके पहले संस्क्रतिक कला जत्था ने राम कृष्ण मिशन आश्रम मे जमकर नर्त्य किया।और इसमे सभी प्रदेशो से आये हुये कलाकारों ने भाग लिया।उसके बाद सभी संस्क्रतिक कर्मियों ने मार्च निकाला।जो पुरे छ्परा मे घुमा।


Body:वही छ्परा मे इस आयोजन को लेकर लोगों मे काफी उत्साह है। और अन्य प्रदेशो से आये प्रतिनिधियों ने भी काफी उत्साह देखने को मिला। वही यहा पहुचे राजस्थान गुजरात और नागालैण्ड हरियाणा दिल्ली युपी बिहार और झारखण्ड समेत सभी प्रदेशो से टीमें छ्परा आयी हुयी। छ्परा मे आज इस रंग जलसा मे पूरी तरह से सारा भारत उतर गया था।राम कृष्णा मिशन से शुरु रंग जलसा का रंगा रंग आगाज हुआ।सभी प्रदेशों से आये प्रतिनिधि अपने पारम्परिक वेशभूषा में सड़को पर मार्च किया।


Conclusion:वही इस रंग जलसा कार्यक्रम का नेतृत्व छ्परा के राम कृष्णा मिशन के सचिव अतिदेवानंद जी महराज और छ्परा के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने सयुक्त रुप से किया। वही बाहर के प्रदेशों से आये प्रतिनिधियों ने कहा की बिहार और छ्परा के बारे मे जो कुछ भी सुना उससे कही ज्यादा यहा के लोग अच्छे है।इनके मेहमान नवाजी से काफी अभिभूत हू। वही स्वामी अतिदेवा नंद जी महराज ने कहा की इस माध्यम से हम एक मैसज देना चाहते हैकि भारत विभिन्नता मे एकता का देश है। बाईट बाहर से आये हुये प्रतिनिधिमंडल का बाईट स्वामी अतिदेवा नंद जी महराज सचिव राम कृष्णा मिशन छ्परा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.