सारणः छपरा में रविवार को दो दिवसीय रंग जलसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम स्थानीय राम कृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूरे देश से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वहीं, सबसे पहले सांस्कृतिक कला जत्था ने राम कृष्ण मिशन आश्रम में जमकर नृत्य किया और इसमें सभी प्रदेशों से आए हुए कलाकारों ने भी भाग लिया. उसके बाद सभी सांस्कृतिक कर्मियों ने मार्च निकाला.
रंग जलसा कार्यक्रम
छपरा में इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया और अन्य प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. इस कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात नागालैण्ड, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखण्ड समेत सभी प्रदेशों की टीमें भाग लेने आई हैं.
सांस्कृतिक कला जत्था ने जमकर किया नृत्य
वहीं, इस रंग जलसा कार्यक्रम का नेतृत्व छपरा के राम कृष्ण मिशन के सचिव अति देवानंद जी महराज और छपरा के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से किया. बाहर के प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों ने कहा कि बिहार और छपरा के बारे में जो कुछ भी सुना उससे कहीं ज्यादा यहां के लोग अच्छे हैं. वहीं, स्वामी अति देवानंद जी महाराज ने कहा कि इस माध्यम से हम एक मैसेज देना चाहते हैं कि भारत विभिन्नता में एकता का देश है.