सारणः बिहार में इनदिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. आए दिन हत्या और लूट की घटना आम हो गई है. सारण पुलिस ने दो अपराधियों को किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रचते हुए गिरफ्तार (Two Criminals Arrested In Saran) किया है. सारण के रिविलगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार यह कार्रवाई की. एक टीम गठित कर रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. रिविलगंज थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. छापेमारी कर दो अपराधियों को पकड़ा गया है.
यह भी पढ़ेंः बेउर जेल से बेल लेकर करता था हाइवे पर लूटपाट, कैमूर पुलिस ने लखनऊ में दबोचा
हथियार और गोली बरामदः गिरफ्तार अपराधी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी मनु सिंह के पुत्र रूपेश सिंह उर्फ काली, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी राणा लाल यादव के पुत्र रोहन कुमार उर्फ विशाल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, 315 बोर जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. रूपेश सिंह और रोहण कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. अलग-अलग थानों में पांच एफआईआर दर्ज है.
दोनों अपराधियों से पूछताछः पुलिस ने बताया कि रोहण कुमार के ऊपर भी अलग अलग थानों में चार एफआईआर दर्ज है. गठीत टीम में रिविलगंज थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान के अलावे एसआईटी टीम के पुअनि राम सेवक रावत, पुअनि कुंदन कुमार, सिपाही लव कुमार सिंह, सिपाही निखिल कुमार, सिपाही बंटी सिंह, सिपाही विकास कुमार शामिल थे. गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
"इनई गांव में अपराधियों के जुटने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है." - ओम प्रकाश चौहान, रिविलगंज थाना प्रभारी