ETV Bharat / state

सारण: देसी कट्टा और कारतूस के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार - सारण क्राइम न्यूज

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम गठन कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि रवि गिरी के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गई है.

saran
saran
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 10:05 AM IST

सारणः जिले में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. परसा थाना पुलिस ने दो अपराधियों को अवैध हथियार और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. मामला सगुनी लालापुर सड़क के पास का है. गिरफ्तार दोनों सारण के कुख्यात अपराधी हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं.

पेट्रोल पंप में लूट की योजना
अपराधियों की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी रवि और परसा थाना का शंकरडीह परसा इलाका निवासी सनी गुप्ता के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से परसा में प्रखंड कार्यालय के पास स्थित आनंदी पेट्रोल पंप में लूट की योजना का खुलासा हुआ है.

दो अपराधी गिरफ्तार

हथियार किए गए बरामद
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम गठन कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि रवि गिरी के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गई है. वहीं, सनी गुप्ता के पास से भी एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुई है.

लूटपाट मामले में स्वीकारी संलिप्तता
हर किशोर राय ने बताया कि दोनों अपराधी सड़क लूट और चोरी जैसे कई अपराधों में शामिल थे. अपराधियों ने पूछताछ के दौरान दरियापुर में खाद व्यवसायी के यहां लूटपाट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और इसमें शामिल अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया है.

की जा रही छापेमारी
एसपी सारण हर किशोर राय ने बताया कि दोनों पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस जल्द से जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी.

सारणः जिले में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. परसा थाना पुलिस ने दो अपराधियों को अवैध हथियार और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. मामला सगुनी लालापुर सड़क के पास का है. गिरफ्तार दोनों सारण के कुख्यात अपराधी हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं.

पेट्रोल पंप में लूट की योजना
अपराधियों की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी रवि और परसा थाना का शंकरडीह परसा इलाका निवासी सनी गुप्ता के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से परसा में प्रखंड कार्यालय के पास स्थित आनंदी पेट्रोल पंप में लूट की योजना का खुलासा हुआ है.

दो अपराधी गिरफ्तार

हथियार किए गए बरामद
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम गठन कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि रवि गिरी के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गई है. वहीं, सनी गुप्ता के पास से भी एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुई है.

लूटपाट मामले में स्वीकारी संलिप्तता
हर किशोर राय ने बताया कि दोनों अपराधी सड़क लूट और चोरी जैसे कई अपराधों में शामिल थे. अपराधियों ने पूछताछ के दौरान दरियापुर में खाद व्यवसायी के यहां लूटपाट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और इसमें शामिल अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया है.

की जा रही छापेमारी
एसपी सारण हर किशोर राय ने बताया कि दोनों पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस जल्द से जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.