सारण: जिले के मशरख थाने के अंतर्गत एनएच-76 पर अवैध शराब से लदे एक ट्रक ने गस्ती पर मौजूद मशरख थानाध्यक्ष को कुचलने का प्रयास किया है. इस हादसे में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल अवस्था में थानाध्यक्ष को मशरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद, उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
थानेदार को कुचलने की कोशिश
बता दें कि मशरख थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा गुप्त सूचना के आधार पर शराब की बड़ी खेप पकड़ने के लिए दारोगा अरविंद कुमार के साथ सड़क पर मुस्तैद थे, तभी सामने से ट्रक आता देख पुलिस दल ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया, ट्रक चालक ने रुकने के बजाए ट्रक की गति और बढ़ा दी और पुलिस के वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक के साथ करीब 100 मीटर तक पुलिस वाहन घसीटते हुए चला गया, जिससे वाहन में सवार थानाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए.
ट्रक चालक फरार
इस दौरान ट्रक चालक भागने में सफल रहा है. वहीं, घटना के बाद पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी, जहां ट्रक से देशी शराब से भरे 40 ड्राम को बरामद किया गया है. वहीं, पुलिस ट्रक चालक की खोजबीन में जुट गई है.