छपरा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आज उनकी 73 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जो शहर के गांधी चौक पर आयोजित किया गया.
'आज हमें महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है. इससे हमारा राष्ट्र भी उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिंदगी भर संघर्ष किया वे जिंदगी भर अपने उसूलों पर चले और कभी भी उन्होंने किसी से भी किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया. यही कारण है की अंग्रेजों के फैसले का उन्होंने अहिंसात्मक तरीके से विरोध किया और वह इस कार्य में सफल भी रहे.'- डॉ गगन, एडीएम सारण
यह भी पढ़ें- इंडो-नेपाल सीमा पर व्यवसायियों का प्रदर्शन, बॉर्डर खोलने की मांग
राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि
छपरा के गांधी चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में गांधी चौक पर स्थित महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर एडीएम सारण डॉ गगन ,एसडीएम अशोक कुमार सिंह ,डीएसपी मुख्यालय रहमत अली और डीएसपी सदर मुनेश्वर प्रसाद सिंह, समेत कई अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.