ETV Bharat / state

छपराः आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन से चार बोरी में बंद 120 लावारिस कछुए बरामद - छपरा जंक्शन

रेल थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि रूटीन छापेमारी के दौरान इन कछुओं की बरामदगी की गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी कछुओं को जब्त कर थाने में रखा गया है. इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग को दे दी गई है. जल्द ही कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

कछुआ बरामद
कछुआ बरामद
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:45 PM IST

छपराः जिले में रूटीन चेकिंग के दौरान बलिया छ्परा रेल खंड से आने वाली ट्रेन आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस से लावारिस अवस्था में चार बोरी बरामद हुआ है. जब इन बोरों की तलाशी ली गई तो बोरे से काफी संख्या मे कछुओं को बरामद किया गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने कछुओं को कब्जे में लेकर थाने लाई.

वन विभाग को सौंपा जाएगा कछुआ
रेल थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया की रूटीन छापेमारी के दौरान इन कछुओं की बरामदगी की गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी कछुओं को जब्त कर थाने में रखा गया है. इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग को दे दी गई है. जल्द ही कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

पहले भी हो चुकी है कछुओं की बरामदगी
बता दें कि कछुओं की बड़ी संख्या उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से कोलकाता तस्करी कर भेजा जाता है. इससे पहले भी कई बार यहां ट्रेनों से कछुओं की बरामदगी की जा चुकी है. कोलकाता सहित पूर्वोत्तर भारत में कछुआ का मांस काफी महंगे दामों पर बेचा जाता है.

छपराः जिले में रूटीन चेकिंग के दौरान बलिया छ्परा रेल खंड से आने वाली ट्रेन आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस से लावारिस अवस्था में चार बोरी बरामद हुआ है. जब इन बोरों की तलाशी ली गई तो बोरे से काफी संख्या मे कछुओं को बरामद किया गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने कछुओं को कब्जे में लेकर थाने लाई.

वन विभाग को सौंपा जाएगा कछुआ
रेल थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया की रूटीन छापेमारी के दौरान इन कछुओं की बरामदगी की गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी कछुओं को जब्त कर थाने में रखा गया है. इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग को दे दी गई है. जल्द ही कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

पहले भी हो चुकी है कछुओं की बरामदगी
बता दें कि कछुओं की बड़ी संख्या उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से कोलकाता तस्करी कर भेजा जाता है. इससे पहले भी कई बार यहां ट्रेनों से कछुओं की बरामदगी की जा चुकी है. कोलकाता सहित पूर्वोत्तर भारत में कछुआ का मांस काफी महंगे दामों पर बेचा जाता है.

Intro:कछुआ बरामद ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । बिहार मे शराब बन्दी को लेकर रेल पुलिस लागातार ट्रेनों मे जबरदस्त छापामारी अभियान चला रही है।और सभी ट्रेनॉ की छ्परा जंकशन पर काफी गहन चेकिग की जा रही है।विशेष कर बलिया छ्परा रूट वाली ट्रेनॉ की विशेष चेकिग की जा रही है।क्योकि छ्परा से मात्र 30किमी की दुरी पर उत्तर प्रदेश की सीमा शुरु हो जाती है।और छ्परा बलिया रूट पर तस्करी से काफी सामान आता है।


Body:वही छ्परा जंक्सन पर आज ट्रेनों की रूटीन चेकिग के दौरान बलिया छ्परा रेल खण्ड से आने वाली ट्रेन सख्या13138डाऊन आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस की जब सघन तलाशी ली जा रही थी।तब छ्परा के जीआरपी चेकिग दल के द्वारा जब इस ट्रेन के महिला बोगी मे तलाशी ली जा रही थी तब इस बोगी मे चार बोरे लावारिस अवस्था मे पाये गये।जब इन बोरों को खोला गया।तो इनमें से काफी सख्या मे कछुआ बरामद किया गया।जिनको रेल पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया।


Conclusion:वही रेल थाना छ्परा के प्रभारी ने बताया की रूटीन छापामारी के दौरान इन कछुओं की बरामदगी की गयी।उन्होने बताया की फिलहाल सभी कछुओं को जब्त कर थाने मे रखा गया है।और स्थानीय वन विभाग को सूचित कर गया है।और जल्द ही उनके सुपुर्द कर दिया जायेगा ।वही इन कछुआ की बड़ी सख्या मे उत्तर प्रदेश और अन्य राज्य से कोलकाता तस्करी कर के भेजा जाता है।इसके पहले भी कई बार यहा पर ट्रेनो से इस तरह के कछुओं की बरामदगी की जा चुकी है।वही कोलकाता सहित पूर्वोत्तर भारत मे क्छुआ का मास काफी कीमती बिकता है।और कछुआ से सेक्स वर्धक दवाइयां भी बनाई जाती है । जिस कारण इनकी बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है। बाईट सुमन कुमार सिंह जी आर पी प्रभारी छ्परा जंकशन ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.