ETV Bharat / state

सारण: छपरा में शिक्षक निर्वाचन के लिए आज हुआ नामांकन, इन-इन लोगों ने भरा पर्चा

सारण जिले के छपरा में शनिवार को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नांमाकन कि प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान सारण प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में सुबह से ही काफी गहमागहमी का माहौल था और उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन की प्रक्रिया के लिए प्रमंडल आयुक्त के कार्यालय पर एकत्र हुए, जहां सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

Saran
छपरा में शिक्षक निर्वाचन के लिए आज हुआ नामांकन
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 1:08 PM IST

सारण: छपरा में शनिवार को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. सारण प्रमंडल आयुक्त के कार्यालय में सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कार्यालय में सुबह से ही काफी गहमागहमी का माहौल था और उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन की प्रक्रिया के लिए प्रमंडल आयुक्त के कार्यालय पर एकत्र हुए. वहीं, इस प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश जारी किया था, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

इन-इन लोगों ने दाखिल किया नामांकन
गौरतलब है कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए विगत 3 बार से निर्वाचित हो रहे प्रत्याशी डॉ केदार पांडे ने एक बार फिर नामांकन दाखिल किया है और चौथी बार भी वाम दलों के समर्थित उम्मीदवार हैं. वहीं, एनडीए की तरफ से डॉक्टर चंद्रमा सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ ही अशोक कुमार और रंजीत सिंह ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. बता दें सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 5 जिले आते हैं, जिसमें छपरा, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं.

Saran
नामांकन प्रक्रिया के दौरान जमकर उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

28 अक्टूबर को होगा शिक्षक संघ का चुनाव
वहीं, नामांकन दाखिल करने आये शिक्षकों ने कहा कि हम वर्षों से शिक्षक हित की लड़ाई लड़ रहे हैं और अपनी अधिकांश जिंदगी इन्होंने शिक्षकों के हित की लड़ाई में लगा दी है. उनका कहना था कि वित्त रहित शिक्षकों को सरकार अनुदान नहीं वेतन दें, मानदेय नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए, इसके साथ ही उन्हें स्थानांतरण सुविधा और वेतन भी मुहैया कराया जाए. इस बीच शिक्षक संघ का चुनाव 22 अक्टूबर को होना है और 12 नवंबर को मतों की मतगणना होगी.

सारण: छपरा में शनिवार को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. सारण प्रमंडल आयुक्त के कार्यालय में सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कार्यालय में सुबह से ही काफी गहमागहमी का माहौल था और उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन की प्रक्रिया के लिए प्रमंडल आयुक्त के कार्यालय पर एकत्र हुए. वहीं, इस प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश जारी किया था, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

इन-इन लोगों ने दाखिल किया नामांकन
गौरतलब है कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए विगत 3 बार से निर्वाचित हो रहे प्रत्याशी डॉ केदार पांडे ने एक बार फिर नामांकन दाखिल किया है और चौथी बार भी वाम दलों के समर्थित उम्मीदवार हैं. वहीं, एनडीए की तरफ से डॉक्टर चंद्रमा सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ ही अशोक कुमार और रंजीत सिंह ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. बता दें सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 5 जिले आते हैं, जिसमें छपरा, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं.

Saran
नामांकन प्रक्रिया के दौरान जमकर उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

28 अक्टूबर को होगा शिक्षक संघ का चुनाव
वहीं, नामांकन दाखिल करने आये शिक्षकों ने कहा कि हम वर्षों से शिक्षक हित की लड़ाई लड़ रहे हैं और अपनी अधिकांश जिंदगी इन्होंने शिक्षकों के हित की लड़ाई में लगा दी है. उनका कहना था कि वित्त रहित शिक्षकों को सरकार अनुदान नहीं वेतन दें, मानदेय नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए, इसके साथ ही उन्हें स्थानांतरण सुविधा और वेतन भी मुहैया कराया जाए. इस बीच शिक्षक संघ का चुनाव 22 अक्टूबर को होना है और 12 नवंबर को मतों की मतगणना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.