सारणः सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत गंगा नदी में शुक्रवार को दो नावों की टक्कर में एक नाव डूब गई. इसमें तीन लोगों के लापता होने की सूचना है. एसडीआरएफ की टीम लगातार डूबे लोगों की तलाश कर रही है. इस बात की पुष्टि सोनपुर एसडीपीओ के द्वारा की गई है.
SDRF की टीम कर रही है जांच
नाव में सवार तीनों लोगों के डूबने से मौत हो जाने की आशंका है. क्योंकि अभी तक तीनों लोग लापता हैं. यह घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी में गंगाजल और बबूरबानी गांव के मध्य की बताई जा रही है. डीएसपी ने सोनपुर थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- 'हाथी' की सवारी छोड़ अब 'तीर' चलाएंगे जमां खान, नीतीश की मौजूदगी में JDU में हुए शामिल
शव नहीं हुआ बरामद
इस हादसे में तीन लोगों के मौत की संभावना व्यक्त की जा रही है. अभी तक किसी भी शव की बरामदगी नहीं हो पायी है. पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. लेकिन अभी तक इस घटना की जानकारी कोई भी अधिकारी देने को तैयार नहीं हैं.