सारणः सारण में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. कार से बारात जा रहे तीन लोगों की सड़क हादसे (Road Accident in Saran) में मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया. घायल को इलाज के स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह हादसा 20 फीट गहरे गड्ढे में कार के गिरने के कारण हुआ है.
जानकारी के मुताबिक कार में सवार होकर 5 युवक सिहोरिया से एकमा थानाक्षेत्र के खानपुर में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे. रविवार देर शाम ये लोग घर से निकले थे. स्थानीय लोगों की माने तो घटना स्थल के पास तीखा मोड़ है. तेज रफ्तार के कारण कार सड़क किनारे लगभग दस फिट गड्ढे में जा गिरी. इससे कार में ही चार युवकों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी से कार से घनबाद लौट रहे दंपति हादसे का शिकार, अस्पताल में भर्ती
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बनियापुर थाना क्षेत्र के करही चवर के पास यह हादसा हुआ है. बनियापुर क्षेत्र से एकमा के लिए बारात निकली थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई गाड़ियों के काफिले में यह गाड़ी भी शामिल थी. लेकिन यह कार अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी.
इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. कार के गड्ढे में पलते ही स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कार से लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया. कार सवार 4 लोगों की मौत हो चुकी थी, वहीं एक अन्य की हालत गंभीर है. गाड़ी में और भी लोग सवार थे. मरने वाले सभी सिहोरिया गांव के रहने वाले थे.
इसे भी पढ़ें- वैशालीः सरिया लादे खड़े ट्रक में बस ने मारी ठोकर, 50 से ज्यादा यात्री घायल