सारण: 10 विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान होना है. 3 नवंबर को जिले में मतदाता अपना मतदान करेंगे. वहीं 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन शुरू हो गया है. बुधवार को नामांकन के छठे दिन जिले के 10 विधानसभा सीटों से 37 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
9 अक्टूबर को नामांकन
नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर और स्क्रूटनी की तिथि 17 शनिवार है. वहीं नामांकन वापसी की तिथि 19 अक्टूबर है. जिले के 6 विधानसभा सीटों छपरा, गरखा, अमनौर, मांझी एकमा और बनियापुर में नामांकन की प्रक्रिया छपरा में चल रही है. वहीं परसा और सोनपुर विधानसभा का सोनपुर अनुमंडल में नामांकन पर्चा दाखिल किया जा रहा है.
मढ़ौरा अनुमंडल में नामांकन
तरैया और मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मढ़ौरा अनुमंडल में अपना नामांकन कर रहे हैं. 14 अक्टूबर को एकमा विधानसभा से नरेंद्र प्रताप सिंह, राम चौधरी, रणजीत सिंह निर्दलीय प्रत्याशी, कुशवाहा राजबल सिंह रालोसपा से शामिल हैं.
- मांझी विधानसभा से शंकर शर्मा, निर्दलीय, राजकुमार तिवारी, भारतीय जन क्रांति पार्टी, सौरभ कुमार पांडे, लोजपा.
- बनियापुर विधानसभा से डब्लू कुमार, निर्दलीय, कुमोद कुमार कमल, पीपुल्स ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक
- तरैया विधानसभा से मिथिलेश कुमार, निर्दलीय, धनंजय कुमार, निर्दलीय, चांदनी देवी, निर्दलीय, सरोज कुमार गिरी, निर्दलीय, शत्रुघ्न सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया.
- मढ़ौरा विधानसभा से राजकुमार सिंह निर्दलीय, वहीं एनडीए प्रत्याशी आफताब आलम ने नामांकन किया.
- छपरा सीट से सुभाष राय निर्दलिय, डॉ. सीएन गुप्ता भारतीय जनता पार्टी, धर्मेंद्र सिंह निर्दलीय, डॉक्टर विजयारानी निर्दलीय, मोहम्मद सलीम भारतीय मोमिन पार्टी
- गरखा विधानसभा से पूजा कुमारी निर्दलीय, सुरेंद्र राम राष्ट्रीय जनता दल और ज्ञान चंद्र माझी भारतीय जनता पार्टी से नामांकन किया.
- अमनौर सीट से शत्रुघ्न तिवारी निर्दलीय, सुनील कुमार राष्ट्रीय जनता दल, राहुल कुमार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, कृष्ण कुमार मंटू भारतीय जनता पार्टी.
- परसा विधानसभा से चंद्रिका राय जदयू, मैनेजर सिंह निर्दलीय, रमेश कुमार राय राष्ट्रीय जागरूक पार्टी, मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता राष्ट्रीय सहयोग पार्टी, रामावती देवी निर्दलीय, राकेश कुमार सिंह लोजपा.
- सोनपुर सीट से डॉक्टर रामानुज प्रसाद राष्ट्रीय जनता दल, सुमन कुमार निर्दलीय, विनय कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी.