ETV Bharat / state

सारण: सोनपुर अनुमंडल में मिले 30 नए कोरोना मरीज, संख्या पहुंची 2460

सोनपुर में 30 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 2460 पहुंच गई है.

sonpur
sonpur
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 4:24 PM IST

सारण: सोनपुर प्रखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है. आए दिन यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने पहाड़ीचक पहुंची. यहां टीम ने रैपिट कीट से लोगों की जांच की. इस दौरान 47 में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

इसके अलावा इस्माइलचक में 48 में से 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं, एएनएम ट्रेनिग सेंटर में भी कोरोना सैंपलिंग की गई, जिसमें 49 में से 9 संक्रमित व्यक्ति मिले. कुल मिलाकर यहां 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

भरपुरा में भी किया गया कोरोना टेस्ट
वहीं, आरटीपीसीआर से 95 लोगों की सैंपलिंग की गई है. सभी आरटीपीसीआर जांच पटना भेज दी गई है. इसके अलावा भरपुरा के नौजवानों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वहां एक-दूसरे को उत्साहित करते हुए लोगों को कोरोना की जांच के लिए प्रेरित भी किया गया. भरपुरा में रजिशट्रेशन और सैंपलिंग की जांच जारी है. अस्पताल प्रभारी हरिशंकर चौधरी ने बताया कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित कर उनका भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

अब तक 2460 लोग कोरोना संक्रमित
अस्पताल प्रभारी हरिशंकर चौधरी ने बताया कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें दवा के साथ-साथ सारे नियम और शर्त के अनुसार होम कॉरेंटाइन में रहने की नसीहत दी गई है. बता दें कि सारण जिले में कुल 2460 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस सैंपलिंग जांच में मेडिकल टीम डॉक्टर रवीश कुमार, नर्स नुतन कुमारी, लैब टेक्नीशियन बलेश्वर सिंह, इंद्रजीत कुमार, नीतीश कुमार, महेश्वर दास, नवल किशोर, वीरेंद्र यादव, रंजीत कुमार के साथ अन्य लोग शामिल रहे.

सारण: सोनपुर प्रखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है. आए दिन यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने पहाड़ीचक पहुंची. यहां टीम ने रैपिट कीट से लोगों की जांच की. इस दौरान 47 में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

इसके अलावा इस्माइलचक में 48 में से 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं, एएनएम ट्रेनिग सेंटर में भी कोरोना सैंपलिंग की गई, जिसमें 49 में से 9 संक्रमित व्यक्ति मिले. कुल मिलाकर यहां 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

भरपुरा में भी किया गया कोरोना टेस्ट
वहीं, आरटीपीसीआर से 95 लोगों की सैंपलिंग की गई है. सभी आरटीपीसीआर जांच पटना भेज दी गई है. इसके अलावा भरपुरा के नौजवानों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वहां एक-दूसरे को उत्साहित करते हुए लोगों को कोरोना की जांच के लिए प्रेरित भी किया गया. भरपुरा में रजिशट्रेशन और सैंपलिंग की जांच जारी है. अस्पताल प्रभारी हरिशंकर चौधरी ने बताया कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित कर उनका भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

अब तक 2460 लोग कोरोना संक्रमित
अस्पताल प्रभारी हरिशंकर चौधरी ने बताया कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें दवा के साथ-साथ सारे नियम और शर्त के अनुसार होम कॉरेंटाइन में रहने की नसीहत दी गई है. बता दें कि सारण जिले में कुल 2460 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस सैंपलिंग जांच में मेडिकल टीम डॉक्टर रवीश कुमार, नर्स नुतन कुमारी, लैब टेक्नीशियन बलेश्वर सिंह, इंद्रजीत कुमार, नीतीश कुमार, महेश्वर दास, नवल किशोर, वीरेंद्र यादव, रंजीत कुमार के साथ अन्य लोग शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.