ETV Bharat / state

Saran News: चोरों ने बातों में उलझाकर उड़ाये 40 हजार, एक पकड़ाया - saran

सारण (Saran) जिले में चोरों ने बातों में उलझाकर चालीस हजार रुपये उड़ा दिये. इस दौरान पीड़ित ने एक अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

theft in chapra
theft in chapra
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 11:28 PM IST

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिला अंतर्गत अमनौर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अमनौर चौक से चोर एक व्यक्ति से रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गये. पीड़ित व्यक्ति ने बाइक से भाग रहे एक चोर को दबोच लिया. वहीं दो फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: चमकी बुखार का कहर जारी, सीतामढ़ी की 3 साल की मासूम की मौत

छाता खरीदने गये थे दुकान
घटना सोमवार की है. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत के नरसिंहभान पुर गांव के मदन रावत और उनके पुत्र राहुल कुमार ने एसबीआई शाखा से चालीस हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद पैसा झोला में रखकर साइकिल से अमनौर चौक के पास आये. चोर बैंक से ही उनके पीछे लगे हुए थे. बारिश होने के कारण वो छाता खरीदने दुकान के पास आये.

बातों में फुसलाकर गायब किया झोला
इस दौरान एक चोर मदन रावत के पुत्र को बातों में बहलाने लगा. दूसरा पिता से बात करने लगा. तीसरा बाइक पर सवार था. चोरों ने बातों में फुसलाकर साइकिल से झोला गायब कर दिया और चप्पल हाथों में लेकर जैसे ही बाइक पर सवार भागने लगा, तो उनकी नजर साइकिल के पर पड़ी.

पुलिस के हवाले किया
झोला गायब देख दोनों के होश उड़ गये. तब तक गाड़ी पर बैठ कर भागने की कोशिश कर रहे चोरों पर उनकी नजर पड़ी. जिसके बाद दौड़कर चलती बाइक से राहुल कुमार ने पीछे बैठे एक चोर को गाड़ी से खींच लिया. जबकि दो चोर बाइक से फरार हो गए. पकड़े गए चोर को स्थानीय लोगों ने धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें: Purnea News: क्लस्टर सिस्टम प्रवासियों को दे रहा रोजगार, मास्क प्रोडक्शन से 30 लाख की कमाई

घर की ढलाई के लिए निकाले थे पैसे
मदन रावत ने बताया कि हम एक गरीब मजदूर हैं. घर की ढलाई कराने के लिए पैसा निकाले थे. इस मामले में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि पकड़ा गया चोर नगर थाना के मोहतीपुर गांव का श्रवण प्रसाद बताया जाता है. वहीं शीतलपुर गांव के सूरज प्रसाद और सोनू प्रसाद फरार हैं.

चोरी की घटना में इजाफा
बता दें कि जिले में चोरी की घटना में लगातार इजाफा हुआ है. कुछ दिनों पहले गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव के तीन घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

इस दौरान घर में सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब सुबह नींद खुली तो, सामान इधर-उधर बिखरा देख कर लोग चौंक गए.

इसके अलावा मीठेपुर में एक घर, गड़खा के बसंत रोड और हकमा रोड में दो दुकानों से दो लाख नगद आभूषण और अन्य सामान की चोरी कर ली थी.

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिला अंतर्गत अमनौर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अमनौर चौक से चोर एक व्यक्ति से रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गये. पीड़ित व्यक्ति ने बाइक से भाग रहे एक चोर को दबोच लिया. वहीं दो फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: चमकी बुखार का कहर जारी, सीतामढ़ी की 3 साल की मासूम की मौत

छाता खरीदने गये थे दुकान
घटना सोमवार की है. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत के नरसिंहभान पुर गांव के मदन रावत और उनके पुत्र राहुल कुमार ने एसबीआई शाखा से चालीस हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद पैसा झोला में रखकर साइकिल से अमनौर चौक के पास आये. चोर बैंक से ही उनके पीछे लगे हुए थे. बारिश होने के कारण वो छाता खरीदने दुकान के पास आये.

बातों में फुसलाकर गायब किया झोला
इस दौरान एक चोर मदन रावत के पुत्र को बातों में बहलाने लगा. दूसरा पिता से बात करने लगा. तीसरा बाइक पर सवार था. चोरों ने बातों में फुसलाकर साइकिल से झोला गायब कर दिया और चप्पल हाथों में लेकर जैसे ही बाइक पर सवार भागने लगा, तो उनकी नजर साइकिल के पर पड़ी.

पुलिस के हवाले किया
झोला गायब देख दोनों के होश उड़ गये. तब तक गाड़ी पर बैठ कर भागने की कोशिश कर रहे चोरों पर उनकी नजर पड़ी. जिसके बाद दौड़कर चलती बाइक से राहुल कुमार ने पीछे बैठे एक चोर को गाड़ी से खींच लिया. जबकि दो चोर बाइक से फरार हो गए. पकड़े गए चोर को स्थानीय लोगों ने धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें: Purnea News: क्लस्टर सिस्टम प्रवासियों को दे रहा रोजगार, मास्क प्रोडक्शन से 30 लाख की कमाई

घर की ढलाई के लिए निकाले थे पैसे
मदन रावत ने बताया कि हम एक गरीब मजदूर हैं. घर की ढलाई कराने के लिए पैसा निकाले थे. इस मामले में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि पकड़ा गया चोर नगर थाना के मोहतीपुर गांव का श्रवण प्रसाद बताया जाता है. वहीं शीतलपुर गांव के सूरज प्रसाद और सोनू प्रसाद फरार हैं.

चोरी की घटना में इजाफा
बता दें कि जिले में चोरी की घटना में लगातार इजाफा हुआ है. कुछ दिनों पहले गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव के तीन घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

इस दौरान घर में सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब सुबह नींद खुली तो, सामान इधर-उधर बिखरा देख कर लोग चौंक गए.

इसके अलावा मीठेपुर में एक घर, गड़खा के बसंत रोड और हकमा रोड में दो दुकानों से दो लाख नगद आभूषण और अन्य सामान की चोरी कर ली थी.

Last Updated : Jun 14, 2021, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.