छपरा: गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव के तीन घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान घर में सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब सुबह नींद खुली तो, सामान इधर-उधर बिखरा देख कर लोग चौंक गए.
चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज
इस मामले में गृह स्वामी ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें फुर्सतपुर गांव निवासी जमील अहमद के पुत्र मंजर आलम ने बताया कि तीन सोने की अंगूठी, तीन पायल, दो चांदी की सीकरी, चांदी का बेरा, दो लॉकेट, लैपटॉप, 1500 रुपये नगद की चोरी हुई है.
20 हजार नगद की चोरी
मोतिउर रहमान के पुत्र आफताब आलम ने कहा कि पायल, सोने का हार, सोने की अंगूठी, 5 हजार रुपये नगद की चोरी हुई है. वहीं पीर मोहम्मद के पुत्र मो. हाफिज मंसूरी ने कहा कि सोने का हार, सोने का झुमका, मांगटीका, पायल, एक सोने की अंगूठी और 20 हजार नगद चोरों ने चोरी कर ली है.
जांच में जुटी पुलिस
गड़खा थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी लगातार चोरी की घटना थाना परिसर से महज 1-2 किलोमीटर अंदर में ही हो रही है. ऐसे में पुलिस का कार्य सवाल के घेरे में आ रहा है. साथ ही लोगों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है.
बता दें शुक्रवार की रात भी अज्ञात चोरों ने मीठेपुर में एक घर, गड़खा के बसंत रोड और हकमा रोड में दो दुकानों से दो लाख नगद आभूषण और अन्य सामान की चोरी कर ली थी.