सारण: मांझी चट्टी स्थित ओम प्रकाश प्रसाद की प्रसिद्ध मिठाई दुकान का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की मिष्ठान्न सामग्री और दो डिजिटल तराजू चुरा ली. पिछले एक सप्ताह में मांझी चट्टी पर घटी चोरी की यह तीसरी घटना है.
दो डिजिटल मशीन की चोरी
मिठाई दुकानदार ने बताया कि उसके दुकान में लगे दोनो दरवाजों का ताला काटकर चोरों ने मिठाई, घी, पनीर, दो डिजिटल मशीन और 6 पैकेट चीनी आदि चुरा ले गए. उसने बताया कि उसके दुकान में अलग-अगल वर्षों में हुई चोरी की यह पांचवी घटना है. वहीं चार दिनों पूर्व मांझी चट्टी स्थित मुंशी जी की प्रसिद्ध किराना दुकान का ताला काटकर चोरों ने हजारों रुपये की कीमती खाद्य सामग्री और नगद आदि चुरा लिया था.
सामानों की बरामदगी की मांग
दोनों मामलों के दुकानदार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर चोरों की गिरफ्तारी और सामानों की बरामदगी की मांग की है. इस बीच मांझी चट्टी के पास स्थित मौनिया बाबा मंदिर के पुजारी संत राम दास जी महाराज के कमरे में घुस कर चोरों ने उनके साथ, उनके शिष्य का मोबाइल और कम्बल आदि चुरा लिया.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में पंचायत का तुगलकी फरमान, प्रेमी युगल की जबरन कराई शादी
जल्द होगी चोरों की गिरफ्तारी
चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए दुकानदारों में दहशत है. वहीं दूसरी तरफ मांझी थाना पुलिस ने घटनाओं की गहन जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि जल्द ही चोरी में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी होगी.