सारण: मां लक्ष्मी को खुश करने में लोग कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस अवसर पर दीपों से अपने घर-आंगन को सजाने की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है. वहीं कुम्हार भी तेजी से दीये बनाने में जुटे हुए हैं.
सज गये बाजार
इस बार पारंपरिक दीप की खरीदारी अधिक हो रही है. चाइजीन दीयों से मोहभंग होने के चलते मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ी है. इसे देखते हुए कुम्हारों द्वारा मिट्टी के दीपक बनाने का काम तेजी से चल रहा है. वहीं बाजारों में भी दीपावली को लेकर चहल- पहल शुरू हो गई है.
शनिवार को शुभ दीपावली
घरों को सजाने के लिए झालरों, कैंडिल, कैलेंडर सहित विभिन्न सजावट के समान की ब्रिकी बाजार में शुरू हो गई है. दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है. ऐसे में कुम्हारों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर अपने दुकान लगाकर दीये की बिक्री शुरु कर दी है.