सारणः छपरा में कोविड संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से जांच में काफी तेजी लाई गई है. जिले में प्रतिदिन लगभग 6 से 7 हजार लोगों की जांच की जा रही है. जिले के सभी पीएचसी के साथ छपरा सदर अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी विभाग में इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जहां हजारों व्यक्ति प्रतिदिन अपनी जांच करवा रहे हैं. वहीं, जनता की मांग पर शनिवार से शहर के मौना चौक, टाउन थाना चौक और छपरा जंक्शन पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के ने टाउन थाना चौक पर अस्थायी कोविड जांच केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां होने वाली जांच की प्रक्रिया को देखा मौजूद लोगों से इस संबंध में बात भी की.
88 फीसदी से ज्यादा है रिकवरी रेट- डीएम
सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशासन ने ऑन डिमांड शहर में तीन जगहों पर इस तरह के कोविड जांच केंद्र की शुरुआत की है. जहां प्रतिदिन कोरोना संदिग्धों की की होगी. जिले में रिकवरी रेट 88 फीसदी से ज्यादा है. पॉजिटिव दर 1 फीसदी से भी नीचे आ गया है. हमे अब भी पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करने की अपील की. ताकि कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से बचा जा सके. उन्होंने लोगों से अपने-अपने घरों सहित अन्य जगहों पर साफ सफाई का खास ख्याल रखने की अपील की.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया की रेपिड किट के माध्यम से संक्रमित व्यक्ति को तुरंत चिह्नित किया जा सकता है. ऐसे लोगों को तुरंत आइसोलेसशन सेंटर भेज दिया जाता है. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. मधेश्वर झा के साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.