पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह के परिजनों से मुलाकात की. रूपेश कुमार सिंह के पिता से मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव भावुक हो गए.
क्या कहते हैं तेजस्वी यादव?
तेजस्वी यादव ने कहा हम हर मोर्चे पर रूपेश को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही साथ रूपेश कुमार सिंह के बच्चों को शिक्षा और अन्य मसलों पर भी उन्होंने पिता को भरोसा दिया.
ये भी पढ़ें: रूपेश हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, पूर्वांचल से जुड़ रहे तार!
रूपेश के पिता से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने एक बार से इस नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री बिहार बढ़ते अपराध के कारण बौखला चुके हैं. इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए. क्योंकि उनकी छोटी बच्ची को भी बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है.
पढ़ें: रूपेश मर्डर केस में 'भूरी आंखों वाली लड़की' की तलाश, गोली मारने वाला सुपारी किलर ?
राजधानी पटना में हुए चर्चित रूपेश हत्याकांड मामले में करीब 5 दिन गुजर चुके हैं, हालांकि, पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. 12 जनवरी को हुई इस सनसनी खेज वारदात को लेकर बिहार में सियासी घमासान लगातार जारी है