सारण: बिहार के सारण जिले में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किशोर की दर्दनाक मौत (Tragic accident in Bihar) हो गई. जिले के योगिया गांव में ट्रैक्टर रोटावेटर में फंसकर एक किशोर की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची रसूलपुर पुलिस ने किशोर का शव बरामद (Teenager's body recovered) कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल (Chhapra Sadar Hospital) भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - ट्रैक्टर की चपेट में आने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि योगिया गांव के भागवत राम का पुत्र दीपू कुमार ट्रैक्टर पर बैठकर खेत की जोताई करने खेत में गया था. खेत की जोताई करने दौरान अचानक दीपू ट्रैक्टर से गिर पड़ा और रोटरी में फंस कर कट गया. सूचना मिलने पर रसूलपुर पुलिस ने तत्काल योगिया गांव में पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है.
साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है. इस अनहोनी घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के लोग भागवत राम के परिवार को समझने-बुझाने में जुटे हुए है.
इधर, इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक श्रीकांत यादव घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी और प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाने की बात कही. वहीं पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, अवधेश यादव, बच्चा सिंह, मुखिया अखिलेश कुमार यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों इस अनहोनी घटना पर गहरी संवेदना जतायी.
यह भी पढ़ें - जमुई में ट्रैक्टर के नीचे दबने से मजदूर की मौत
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP