छपरा: जिले की रहने वाली एक लड़की में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं. चीन से पढ़ाई करके वह 22 जनवरी को अपने घर लौटी है. पीड़िता को छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां उसके खून का नमूना लेकर जांच के लिए पुणे भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद इलाज शुरू किया जाएगा.
रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा इलाज
पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट विमल करक ने बताया कि हाल में चीन से लौटी एक लड़की को कोरोना वायरस के मिले-जुले लक्षण पाए जाने पर छपरा के एक अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था. जिसे अभी पीएमसीएच लाया गया है. लड़की के खून का नमूना जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा और उसके बाद रिपोर्ट के अनुसार उसका इलाज शुरू होगा. हम इस तरह के संदिग्ध मामलों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
सभी जिलों को भेजी गई एडवाइजरी
बता दें कि चीन के व्हांग शहर में फैले नोबल कोरोना वायरस की जानकारी मिलने के बाद बिहार स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. जिसे स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को भेज दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी और सभी सरकारी डॉक्टरों को इस मामले में सतर्क रहने की निर्देश जारी किया है.
क्या है कोरोना वायरस?
विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस एक जूनोटिक (COV) है. माना जाता है कि 2019-nCoV सीफूड खाने से फैला था. पहले ये जानवरों से मानव में फैलता था. लेकिन अब कोरोना वायरस मानव से मानव में फैल रहा है. यह कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल सकता है. एक दूसरे से हाथ मिलाना इस जोखिम का कारण बन सकता है. किसी संक्रमित व्यक्ति के छूने और फिर अपने मुंह, नाक या आंखों को छूने से भी वायरस का संक्रमण हो सकता है.
क्या हैं इसके लक्षण
नाक बहना, खांसी, गले में खराश, कभी-कभी सिरदर्द और बुखार इसके लक्षणों में शामिल है, जो कुछ दिनों तक रह सकता है. कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए यह घातक है. निमोनिया, फेफड़ों में सूजन, छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना भी इसके लक्षण हैं.