छपरा: बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत (death due to drinking poisonous liquor in Chapra) का मामला सामने आया है. यह घटना मरहौरा थाना क्षेत्र के हसनपुर खरौनी गांव की है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की मौत हुई है. वह बाहर से कुछ पीकर आया था. जिसके कुछ देर बाद उसकी आंखों से धुंधला दिखाई देने लगा और सीने में जलन और बेचैनी होने लगी. उसके बाद उसे सीधा पीएमसीएच ले जाकर भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके बाद उसका शव वहां से वापस लेकर परिजन घर लौट आए और आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया.
ये भी पढ़ें: सारण जहरीली शराबकांड: RJD विधायकों की जांच टीम पहुंची मकेर, मृतकों के परिजनों से की मुलाकात
जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत: मृतक की पहचान मरहौरा थाना क्षेत्र के खरौनी निवासी रामायण राय के 42 वर्षीय पुत्र सुधीश राय के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो पहले स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया. उसके बाद उस डॉक्टर ने सदर अस्पताल छपरा या पीएमसीएच ले जाने की सलाह दी लेकिन डॉक्टरों पर दबाव बनाया जाने लगा कि आप ही इसका इलाज करें.
हालांकि जब डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया तो परिजन उसे पीएमसीएच लेकर चले गए. बाद में पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, इस संबंध में पुलिस प्रशासन का कोई भी वरीय पदाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. मरहौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जिस गांव का मामला है, वहां पुलिस की एक टीम को भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: वैशाली में शराब पीने से 4 की संदिग्ध मौत के बाद एक्शन मोड में पुलिस, 63 गिरफ्तार