सारण : निगरानी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. निगरानी विभाग की विशेष टीम के द्वारा सारण जिला अंतर्गत मढ़ौरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर भारती (Sub Inspector Prabhakar Bharti) को गिरफ्तार किया गया है. 50 हजार नगद के साथ-साथ एक्सयूवी 500 का मोटर पार्ट्स घूस लेते गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें - बिजली विभाग का सहायक रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया, निगरानी विभाग ने दबोचा
प्रभाकर भारती के खिलाफ मिली थी शिकायत : दरअसल, परिवादी के द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर भारती के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिसके बाद निगरानी विभाग ने मिली शिकायत की सत्यता पर कार्रवाई करने गई थी. सत्यता स्थापित करने के बाद छापेमारी कर रंगे हाथ पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर भारती को गिरफ्तार किया गया है. प्रभाकर भारती को पटना लाया जा रहा है.
लगातार की जा रही है छापेमारी : दरअसल निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जा रही है. इसी कड़ी में आज सारण जिला अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर भारती को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें - समस्तीपुर में रिश्वत लेते दो आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथों दबोचा