छपराः बिहार के छपरा स्थित जय प्रकाश विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों का आंदोलन (Students Protest In JP University) जारी है. प्रदर्शन के तीसरे दिन विश्वविद्यालय कैंपस में आरएसए के सह संयोजक विकास सिंह सेंगर के नेतृत्व में कैंपस के मेन गेट पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान छात्रों ने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-20 एवं 2019-21 के रिजल्ट में पेपर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- स्कूल की मान्यता रद्द होने पर छात्राओं ने किया हंगामा, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
यूएमआईएस एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था. लेकिन छात्रों का आरोप है कमेटी भी ठीक से काम नहीं कर रही है.
इसे भी पढ़ें- CBSE 10वीं की परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ छात्रों का बवाल, स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन
छात्रों ने डीएसडब्ल्यू समेत खाली कई अन्य महत्वपूर्ण पदों को जल्द भरने की मांग की है. इसके साथ ही कॉलेजों में दाखिला, पढ़ाई, परीक्षा, परिणाम परिणाम में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने B.Ed का रिजल्ट जारी तो कर दिया है लेकिन अब तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जा सका है.
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करते हुए उन्हें कई दिन हो गए हैं लेकिन अब तक यूनिवर्सिटी का कोई भी पदाधिकारी वार्ता करने के लिए नहीं आया है. छात्रों ने कुलपति पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. आंदोलन कर रहे छात्रों में आरएसएस के संरक्षक विवेक कुमार विजय, प्रमंडलीय प्रभारी उज्जवल सिंह, नेता प्रशांत बजरंगी, विकास सिंह सेंगर, रुपेश यादव, गुलशन यादव, मनीष कुमार सिंह, समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP