छपरा: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई के छात्रों ने प्रदर्शन किया. संगठन के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में जयप्रकाश विवि कैम्पस में पहुंचे और परीक्षा विभाग और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित किए जाने और अंक पत्र में सुधार नहीं होने से आक्रोशित छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय पहुंचे और मुख्य द्वार के गेट में तालाबंदी कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कई अधिकारी रहे मौजूद
छात्रों की नारेबाजी को सुनकर बीएसडब्ल्यू उदय शंकर ओझा और जनसंपर्क पदाधिकारी हरिश्चंद्र यादव छात्रों के बीच पहुंचे और कुलपति के आदेश से प्रति कुलपति लक्ष्मी नारायण झा से बातचीत के लिए बुलाया. जिसके बाद छात्रों का 6 सदस्यीय दल परीक्षा नियंत्रक अनिल सिंह, बीएसडब्ल्यू उदय शंकर ओझा, जनसंपर्क पदाधिकारी हरिश्चंद्र यादव की मौजूदगी में प्रतिकुलपति वार्ता हुई.
"जयप्रकाश विश्वविद्यालय की गलतियों का खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं. विवि प्रशासन द्वारा सत्र नियमित करने की हड़बड़ी में कई बड़ी गड़बड़ियां की गई. छात्रों के अंकपत्र में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई और छात्रों को कम अंक देहकर, अब्सेंट और प्रमोट कर उन्हें फेल कर दिया गया. विवि प्रशासन द्वारा अंकपत्र में हुई गड़बड़ी में कोई सुधार नहीं किया गया और अब रजिस्ट्रेशन वैलिडिटी सेशन समाप्त बोलकर उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित किया जा रहा है"- राहुल कुमार, उपाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना जांच के आंकड़ों में गड़बड़ी! मंगल पांडे बोले- पता करते हैं
कुलपति की अध्यक्षता में बैठक
बातचीत में प्रति कुलपति और मौजूद अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन दिया कि आज ही इस संबंध में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक होंगी और छात्र हित में निर्णय लिया जाएंगे. सभी छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. इस संबंध में एक दो-रोज में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पत्र निकाली जाएंगी.