ETV Bharat / state

सारण में मनमानी फीस लेने के खिलाफ छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

रामजयपाल कॉलेज में सामान्य कोटि के विधार्थी का शुल्क 1,220 रुपये है. जबकि, कॉलेज प्रशासन द्वारा निर्धारित फीस से ज्यादा राशि ली जा रही है. इसी कारण सभी छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है और इसके खिलाफ लगातार छात्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन भी जारी है.

Chhapra
मनमानी फीस लेने के खिलाफ छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 6:56 PM IST

सारण(छपरा): जिले में शनिवार को छपरा के राम जयपाल कॉलेज के छात्रों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान छात्र-छात्राओं की मांग थी कि जब तक कॉलेज प्रशासन द्वारा बढ़ी हुई फीस को वापस नहीं लिया जायेगा, तब तक हमारा आंदोलन भी ऐसे ही जारी रहेगा.

छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
वहीं, इस दौरान छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच हुए टकराव को देखते हुए प्राचार्य सिद्धार्थ शंकर सिंह कॉलेज से उठकर चले गये. वहीं, छात्रों का कहना था कि कोरोना और बाढ़ की विभीषिका के बीच हम सभी छात्र बाढ़ के पानी से होकर इंटर का फ्रॉम भरने के लिए कॉलेज में आ रहे हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र हितों की अनदेखी करते हुये इंटर का फार्म भरने के लिये ज्यादा राशि की मांग की जा रही है, जिसका हम लगातार विरोध कर रहे हैं.

छात्रों से वसूली जा रही मनमानी फीस
दरअसल, राम जयपाल कॉलेज में सामान्य कोटि के विधार्थी का शुल्क 1,220 रुपये है. जबकि, कॉलेज प्रशासन द्वारा निर्धारित फीस से ज्यादा राशि ली जा रही है. इसी कारण सभी छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है और इसके खिलाफ लगातार छात्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन भी जारी है.

सारण(छपरा): जिले में शनिवार को छपरा के राम जयपाल कॉलेज के छात्रों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान छात्र-छात्राओं की मांग थी कि जब तक कॉलेज प्रशासन द्वारा बढ़ी हुई फीस को वापस नहीं लिया जायेगा, तब तक हमारा आंदोलन भी ऐसे ही जारी रहेगा.

छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
वहीं, इस दौरान छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच हुए टकराव को देखते हुए प्राचार्य सिद्धार्थ शंकर सिंह कॉलेज से उठकर चले गये. वहीं, छात्रों का कहना था कि कोरोना और बाढ़ की विभीषिका के बीच हम सभी छात्र बाढ़ के पानी से होकर इंटर का फ्रॉम भरने के लिए कॉलेज में आ रहे हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र हितों की अनदेखी करते हुये इंटर का फार्म भरने के लिये ज्यादा राशि की मांग की जा रही है, जिसका हम लगातार विरोध कर रहे हैं.

छात्रों से वसूली जा रही मनमानी फीस
दरअसल, राम जयपाल कॉलेज में सामान्य कोटि के विधार्थी का शुल्क 1,220 रुपये है. जबकि, कॉलेज प्रशासन द्वारा निर्धारित फीस से ज्यादा राशि ली जा रही है. इसी कारण सभी छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है और इसके खिलाफ लगातार छात्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.