सारण (पानापुर): बिहार के सारण (Accident in Saran) में रफ्तार के कहर ने शनिवार को एक किशोर की जान ले ली. यह हादसा पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा लखनपुर मुख्य मार्ग पर हुआ. ईंट लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूल जा रहे एक छात्र की मौत हो गयी. मृत छात्र बिजौली गांव निवासी प्रमोद राम का 13 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी पानापुर लाया.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: स्कोर्पियो और पिकअप वैन की टक्कर का वीडियो वायरल, हादसे में एक की मौत
गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे छपरा रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि छात्र सतजोरा स्थित एडवांस पब्लिक स्कूल साइकिल से जा रहा था. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया. छात्र की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातमी माहौल बना हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी मिलने पर पानापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आयी. पुलिस इसकी जांच कर रही है. ट्रैक्टर चला रहे व्यक्ति का नाम पता मालूम हो गया है और पुलिस उसको गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस ने किशोर का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- पटना की वह वारदात जिसने सभी को अंदर से हिला कर रख दिया, CCTV में कैद